बिहार के भागलपुर जिले में पिछले चार दिनों के भीतर तीन लाशें मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। इन मामलों ने न सिर्फ स्थानीय लोगों में भय और आशंका बढ़ा दी है बल्कि कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। लोदीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत तीनों लाशें अलग-अलग स्थानों पर बरामद हुई हैं, और इन घटनाओं में पुलिस को अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है।
पहली घटना गंगटा पोखर के पास हुई, जहां एक महिला का शव दो दिन पहले मिला था। महिला की पहचान नहीं हो पाई है, और पुलिस को शक है कि यह मामला दुष्कर्म के बाद हत्या का हो सकता है। दो दिन बाद इसी क्षेत्र में एक और महिला का शव मिला, जिससे मामला और गंभीर हो गया। तीसरी लाश शनिवार को लोदीपुर थाना इलाके के बनकट्टा पोखर के पास मिली। यह शव एक युवक का था, जिसका चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ था, जिससे उसकी पहचान नहीं हो सकी। घटनास्थल पर खून से सना चप्पल मिला, जिसे पुलिस ने सबूत के रूप में कब्जे में ले लिया है।
इन घटनाओं के बाद पुलिस की जांच में तेजी आई है। लोदीपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाकर घटनास्थल की गहन जांच की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारियों ने घटना की गंभीरता को समझते हुए कई निर्देश जारी किए।
डीएसपी चंद्रभूषण ने बताया कि युवक के सिर को ईंट से बुरी तरह कुचला गया है, जिसके कारण उसकी पहचान करना मुश्किल हो गया है। इलाके में शव मिलने का सिलसिला पुलिस के लिए एक गंभीर चुनौती बन गया है, क्योंकि किसी भी मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। डीएसपी का कहना है कि घटनास्थल से बरामद चप्पल और अन्य सबूतों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
भागलपुर में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से स्थानीय लोग सहमे हुए हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि बदमाशों के भीतर पुलिस का खौफ खत्म हो गया है। चार दिन में तीन हत्या की वारदातें इस बात का संकेत देती हैं कि अपराधियों में पुलिस का कोई डर नहीं रह गया है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से इस मामले को गंभीरता से लेकर जल्द से जल्द सुलझाने की अपील की है।