Friday, September 13, 2024
HomeबिहारभागलपुरBIHAR: ‘थोड़ी सी पी ली है जज साहब’.. कोर्ट में लड़खड़ाया गवाह,...

BIHAR: ‘थोड़ी सी पी ली है जज साहब’.. कोर्ट में लड़खड़ाया गवाह, हुआ अरेस्ट

बिहार के भागलपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक शराब के नशे में धुत होकर गवाही देने पहुंच गया. इसके बाद जज ने युवक की जांच कराई, जिसमें उसके शराब पीने की पुष्टि हुई. हालांकि, पकड़े जाने पर युवक ने कहा कि उसने बस थोड़ी सी पी है. फिलहाल युवक को जेल भेज दिया गया है.

घटना जिले के न्यायपालिका स्थित दस कोर्ट भवन की है. युवक का नाम रणजीत सिंह है. नवगाछिया के एक मामले में गवाही देने के लिए रणजीत को कोर्ट में हाजिर किया गया था.रणजीत को उत्पाद कोर्ट के विशेष न्यायधीश के सामने गवाही देने के लिए कटघरे में बुलाया गया था. रणजीत से पूछताछ शुरू हुई. इस दौरान रणजीत लड़खड़ाते कदमों से कटघरे में पहुंच गया. इसके बाद कटघरे में पहुंचने पर वह झूमने लगा, जिसे देख जज को उस पर शक हुआ.

पाई गई ऐल्कोहॉल

इस दौरान जब जज ने उससे झूमने का कारण पूछा तब गवाह ने अपना गुनाह कबूल लिया और कहा कि थोड़ी सी पी ली है. साथ ही यह भी कहा कि हां मैं शराब पीकर कोर्ट में गवाही देने आया हूं. यह सुन जज ने अभियोजन उत्पाद-2 भोला मंडल को रणजीत की जांच के आदेश दिए. इसके बाद जब उसकी जांच की गई तो उसके शराब पीने की पुष्टि हुई. इस दौरान युवक का ब्रेथ एनालिसिस किया गया था.यहां 82% ऐल्कोहॉल पाए जाने पर उसे मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया.

भेजा गया जेल

जानकारी के मुताबिक, इस दौरान उसने भी शराब पीने की बात बताई थी. इसके बाद ब्रेथ एनालाइजर से जांच के बाद वह शराब के नशे में धुत पाया गया. यह जानकर न्यायाधीश ने उसे जेल भेज दिया और शराब पीने के जुर्म में गवाह रणजीत सिंह पर उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. जानकारी के मुताबिक, बिहार में 2016 से शराब पर प्रतिबंध है, इसके बावजूद भी यह युवक शराब के नशे में धुत होकर कोर्ट में गवाही देने पहुंचा था.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News