भागलपुरः बिहार के भागलपुर में हत्या मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बड़ा खुलासा किया है. महिला की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. दोनों रिश्ते में मामी-भांजा है. पूछताछ में खुलासा से पुलिस भी हैरान है. दोनों मिलकर महिला की बेरहमी तरीके से हत्या कर दी. पहले उसने मारपीट कर एसिड पिलाया फिर गला दबाकर हत्या कर दी और शव को कोसी नदी में फेंक दिया.
आरोपी मामी-भांजा गिरफ्तार
घटना नवगछिया के रंगरा थानाक्षेत्र की है. 5 अगस्त को मृतका की मां ने रंगरा थाना में शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस को जानकारी दी थी कि उसकी बेटी की दामाद और अन्य लोगों ने मिलकर हत्या कर दी है. इस मामले मे पुलिस ने केस दर्ज कर ली थी. छानबीन के लिए रंगरा थानाध्यक्ष रामराज सिंह ने टीम बनाकर छानबीन की. तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति को उसकी मामी को गिरफ्तार कर लिया है. नवगछिया एसडीपीओ ने प्रेंस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी.
हत्या कर कोसी नदी में फेंका शव
उन्होंने बताया कि पुलिस के द्वारा पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि अपनी मामी के साथ मिलकर अपनी पत्नी की हत्या की है. घटना की रात महिला को घर के बगल में टॉयलेट के पास ले जाकर मारपीट की. इसके बाद टॉयलेट साफ करने वाला एसिड पिला दिया. जब महिला छटपटाने लगी तो उसका गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को कोसी नदी के उपधारा में फेंक दिया.
“पूछताछ और आरोपी की निशानदेही पर एसिड की बोतल को बरामद कर लिया है. आरोपी महिला और मृतका के पति गिरफ्तार कर लिया गया है. कोसी नदी की उपधारा में गोताखोरों की मदद से शव की तलाश की जा रही है. आगे की कार्रवाई की जाएगी.” -ओमप्रकाश कुमार, नवगछिया एसडीपीओ