बिहार के भागलपुर में पुलिस ने एक रेस्टोरेंट में छापा मारा. यहां तीन प्रेमी जोड़ों को फिर हिरासत में लिया गया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इस रेस्टोरेंट में गंदा काम होता है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने यहां छापा मारा. पुलिस जब रेस्टोरेंट के बाथरूम में चेकिंग के लिए पहुंची तो उन्हें वहां एक खुफिया दरवाजा दिखा. जिसके बाद जैसे ही पुलिस ने उस दरवाजे में एंट्री मारी तो उन्हें वहां अंदर एक कमरा दिखा.
फिर तीनों प्रेमी जोड़ों को पुलिस पकड़कर थाने ले गई. वहां उनसे पूछताछ की गई. लड़कियों से पूछताछ करके उन्हें तो पुलिस ने जाने दिया. लेकिन लड़कों के परिजनों को बुलाकर उनसे एक बॉन्ड भरवाया गया. फिर उन्हें आगे से ऐसी हरकत न करने की सलाह देते हुए छोड़ दिया.
500 से 1000 रुपये प्रति घंटा
भागलपुर के एसपी ने बताया कि सभी केबिन में बिस्तर भी लगे हुए थे. छापेमारी के दौरान पुलिस ने हर एक जगह की तलाशी ली. इस दौरान किचन और बाथरूम की भी तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान पाया गया कि बाथरूम में एक एक सीक्रेट दरवाजा है, जो रेस्टोरेंट के बाहर जाता है. वहीं, स्थनीय लोगों में चर्चा थी कि रेस्टोरेंट संचालक की ओर से प्रेमी जोड़ों को 500 से 1000 रुपये प्रति घंटा के दर से केबिन उपलब्ध कराये जाते थे.
अश्लील तस्वीरें क्लिक कीं, 5 साल तक किया रेप और 6 करोड़ हड़पे… पूर्व विधायक की बेटी से हैवानियत
रेस्टोरेंट मालिक से पूछताछ
पुलिस ने बताया कि रेस्टोरेंट के मालिक से भी पूछताछ की जा रही है. उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने बताया कि उन्हें पिछले कई दिनों से इस रेस्टोरेंट के खिलाफ शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद पुलिस ने वहां छापेमारी की. इस दौरान तीन प्रेमी जोड़े आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए. उन सभी को समझा कर आगे से ऐसा न करने की सलाह दी गई है. फिलहाल, मामले में आगामी जांच जारी है.