आरा। भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में रविवार की शाम एक सडक़ दुर्घटना के चलते एक बड़े विवाद ने तूल पकड़ लिया, जब बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने रोडरेज के दौरान एक प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार दी। यह घटना आरा-मोहनिया हाईवे पर कौंरा गांव के पास घटी, जिसमें आरोपी अपराधी गोली मारकर भागने में सफल रहे, लेकिन बाद में पुलिस की घेराबंदी के दौरान नयका टोला में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में दोनों अपराधी घायल हो गए।
घायल प्रॉपर्टी डीलर पप्पू सिंह (36) जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कौंरा गांव के निवासी हैं। पप्पू सिंह को गोली उनके पैर में लगी। पुलिस के मुताबिक, इस वारदात के दौरान अपराधी पहले एक पार्किंग विवाद को लेकर पप्पू सिंह से भिड़े और बाद में गोली चला दी। इस घटना के बाद जब दोनों आरोपी अपराधी भागने लगे, तो पुलिस ने उनका पीछा किया और नयका टोला के पास पुलिस टीम ने घेराबंदी की। इस दौरान अपराधियों ने पुलिस पर भी फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई, और इस मुठभेड़ में दोनों अपराधी घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि घायल अपराधियों में छोटू मिश्रा और विपुल तिवारी शामिल हैं। छोटू मिश्रा, जो रोहतास जिले के मधुकरपुर का निवासी है, एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, रंगदारी, पुलिस से मुठभेड़ और हत्या के कई गंभीर मामले दर्ज हैं। छोटू मिश्रा हाल ही में भागलपुर जेल से जमानत पर बाहर आया था। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, छोटू पर 11 गंभीर आपराधिक मामलों की चार्जशीट है, जिनमें आरा में ठेकेदार की हत्या, हत्या के प्रयास और मिथलेश पासवान हत्याकांड जैसी वारदातें शामिल हैं।

इस घटना के बाद एसपी राज ने बताया कि करीब शाम छह बजे गाड़ी पार्किंग को लेकर दोनों बदमाशों और पप्पू सिंह के बीच विवाद हुआ। विवाद के दौरान बदमाशों ने पप्पू सिंह पर गोली चलाई और भागने का प्रयास किया। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में अपराधियों को घायल किया।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी राज, एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह और स्थानीय पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घायल बदमाशों का इलाज करवा रही है। पुलिस के मुताबिक, छोटू मिश्रा का अपराधी इतिहास बहुत ही कुख्यात रहा है, और उसे जल्द ही न्याय के कठघरे में लाया जाएगा।