Tuesday, September 17, 2024
HomeबिहारBIHAR: 2 सिर, 4 हाथ, चार पैर... महिला ने दिया जुड़वा बच्चे...

BIHAR: 2 सिर, 4 हाथ, चार पैर… महिला ने दिया जुड़वा बच्चे को जन्म, देख लोग बोले- ‘कुदरत का करिश्मा’

सासाराम. बिहार के सासाराम के चेनारी में एक निजी अस्पताल में अद्भुत बच्चे का जन्म हुआ है. बच्चों के दो सिर, चार हाथ तथा चार पैर हैं. यह कहे की दो बच्चा आपस में पेट से जुड़ा हुए है. इस बच्चे के जन्म लेने के बाद परिजन घबरा गए. देखते-देखते इस अद्भुत बच्चे को देखने के लिए भीड़ लग गई. नवजात को निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है, जिसके बाद सदर अस्पताल लाया गया.

सदर अस्पताल में चिकित्सकों की टीम ने बच्चों को देखा तथा उसे पटना पीएमसीएच रेफर किया है. जहां बच्चों के लिए बेहतर व्यवस्था की जाएगी. बताया जा रहा है कि प्रखंड क्षेत्र के मल्हीपुर गांव के निवासी संतु पासवान की पत्नी ने इस अद्भुत बच्चे को जन्म दिया. इसको लेकर चिकित्सक भी लगातार चर्चा कर रहे हैं. इस अनोखे तथा अद्भुत बच्चे को देखने के लिए कई लोग पहुंच गए. फिलहाल अद्भुत बच्चा तथा उसकी मां दोनों सुरक्षित है।

जानकारी के मुताबिक, संतु पासवान की पत्नी को शुक्रवार की रात को प्रसव पीड़ा हुई. आनन-फानन में परिजनों ने रात को ही चेनारी के एक निजी अस्पताल में महिला को भर्ती कराया. अगले दिन सुबह 11 बजे, उन्होंने एक अनोखे जुड़वां बच्चे को जन्म दिया. बच्चे का जन्म होते ही नर्सों और चिकित्सकों के बीच यह मामला चर्चा का विषय बन गया. इस दुर्लभ जन्म के बाद लोग इसे कुदरत का करिश्मा मान रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News