बक्सर: बिहार के बक्सर में नाबालिग से यौन शोषण का मामला सामने आया है. जिले के पुलिस लाइन में तैनात सिपाही पर एक नाबालिग युवती को शादी का झांसा देकर दो साल तक यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पीड़ित ने दर्ज एफआईआर में बताया है कि साल 2022 में एक मेले में सिपाही के साथ उसकी मुलाकात हुई थी. उस दौरान आरोपी सिपाही डुमरांव थाने में ही पदस्थापित था. दो साल बाद सिपाही ने किसी अन्य लड़की से शादी कर लिया.
शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण
पीड़िता ने दिए गए अपने बयान में बताया कि आरोपी सिपाही पर एफआईआर दर्ज कराने गई थी. इस दौरान कई दिनों तक थाने का चक्कर लगाती रही लेकिन उस आरोपी सिपाही के खिलाफ थानेदार एफआईआर दर्ज करने को तैयार नहीं हुए. जिसके बाद वरीय अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई, फिर जाकर एफआईआर दर्ज हुई है. वर्तमान में सिपाही पुलिस लाइन में तैनात है.
“मेरी सिपाही से एक मेले में मुलाकात हुई थी. जिसके बाद दो साल तक शादी का झांसा देकर वो मेरा यौन शोषण करता रहा. आज दो साल बाद उसने किसी और से शादी कर ली है.”–पीड़िता
क्या कहते है अधिकारी
एक सिपाही के द्वारा नाबालिग युवती के साथ दो साल तक यौन शोषण करने का सवाल जब डुमरांव अनुमंडल के एसडीपीओ अफाख अख्तर अंसारी, से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कल ही यह मामला उनके संज्ञान में आया है. मामले को दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. गौरतलब हो कि एक पुलिसकर्मी के द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम देने को लेकर स्थानीय लोगो में आक्रोश है. लोगों की माने तो आरोपी सिपाही को बचाने के लिए स्थानीय थाने में तैनात पुलिसकर्मियों के द्वारा भरपूर कोशिश की गई, जब पीड़िता ने हार नहीं मानी तो उन्होंने एफआईआर दर्ज की है.
“नाबालिग से यौन शोषण का मामला कम मेरे सामने आया है. इस लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.”-अफाख अख्तर अंसारी, एसडीपीओ, डुमरांव