एनकाउंटर में ढेर हुआ बिहार और बंगाल का मोस्ट वांटेड अपराधी सुशील मोची, पूर्णिया पुलिस और STF को मिली बड़ी सफलता

Sushil Mochi Encounter: पूर्णिया पुलिस और STF ने मिलकर इनामी अपराधी सुशील मोची का एनकाउंटर किया है. यह एनकाउंटर पूर्णिया के बायसी थाना क्षेत्र के ताराबाड़ी में शुक्रवार की रात को मुठभेड़ में कुख्यात सुशील मोची को ढेर किया गया है. बिहार और बंगाल में उसका आतंक था. सुशील मोची के ऊपर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज थे. फिलहाल सुशील मोची जेल से बाहर था और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था.

एसडीपीओ ने की एनकाउंटर की पुष्टि

बायसी एसडीपीओ आदित्य कुमार ने सुशील मोची के एनकाउंटर की पुष्टि की है. एसडीपीओ ने बताया कि, बौसी थाना क्षेत्र के ताराबाड़ी गांव में गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ की मदद से पूर्णिया पुलिस छापेमारी करने के लिए पहुंची थी. इसी दौरान पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान कुख्यात अपराधी सुशील मोची को गोली लगी जिससे उसकी मौत हुई है. मौत के बाद घटनास्थल के आसपास के क्षेत्र को भी पुलिस के द्वारा सील कर दिया गया है और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

कौन था कुख्यात सुशील मोची?

बता दें कि कटिहार जेल में बंद होने के बाद भी सोना लूटकांड के मुख्य आरोपी सुशील मोची ने अमौर थाना क्षेत्र के खाड़ी महीनगांव के मुखिया के घर डकैती की योजना बनाई थी. पुलिस ने डकैती में शामिल अमौर के असद मदनी व जेल में बंद अपराधी सुशील मोची की पत्नी पूनम देवी को डकैती में लूटी गई राशि व अन्य सामानों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

हाल में ही जेल से निकला था बाहर

एनकाउंटर में ढेर हुआ सुशील मोची कुछ माह पहले ही जेल से बाहर निकला था. जेल से बाहर निकलते ही कुख्यात डकैत सुशील मोची पूर्णिया जिले में एक बड़ी घटना की अंजाम देने वाला था. वहीं एनकाउंटर के बाद रेंज के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल एवं एसपी कार्तिकेय शर्मा बयासी के ताराबाड़ी पहुंच चुके हैं.

Share this content:

admin

Leave a Comment