सीतामढ़ी। जिले के सुप्पी में दर्दनाक हादसा हो गया। घर में आग लगने के कारण दो बुजुर्ग जिंदा जल गए। दोनों मृतकों का साला-बहनोई का रिश्ता था।
जानकारी के अनुसार, जिले के सुप्पी थाना क्षेत्र के मरपा ईश्वरदास गांव में मंगलवार रात यह हादसा हुआ। आग में झुलस जाने से दोनों वृद्धों की मौके पर मौत हो गई।
मृतकों की शिनाख्त मड़पा ईश्वरदास गांव निवासी ठगा साह व उनके साला रीगा थाना क्षेत्र के कुसुमपुर बखरी गांव निवासी केश्वर साह के रूप में की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि मवेशी को मच्छर से बचाने के लिए अलाव जल रहा था, इसी से आग लग गई।
लोगों के अनुसार, घर के सभी लोग गर्मी की वजह से घर से निकल कर बाहर दरवाजे के सामने सो रहे थे। इसी बीच आग की चिंगारी से घर में आग लग गई। जिससे घर धू-धू कर जल उठा। वहीं, वृद्धावस्था होने के कारण दोनों भाग नहीं सके। जिसके कारण जलकर उनकी मौत हो गई।