पटना: बिहार के भोजपुर में शुक्रवार को गेंहू के ड्रम से पुलिस ने 27 लाख 50 हजार रुपये बरामद किया है. दरअसल ये पैसे गुजरात के सूरत की एक कपड़े की दुकान से चुरा कर लाए गए थे. जिसे बिहार पुलिस ने कार्रवाई के बाद बरामद कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने चोरी के मु्ख्य आरोपी बिट्टू कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है.
शुक्रवार को पुलिस जब धनगाई थाना क्षेत्र के दलीपपुर गांव में छापेमारी करने पहुंची और आरोपी की निशानदेही पर गेंहू के ड्रम को पलटा तो उसके अंदर से नोटों से भरा पॉलीथीन मिला. पुलिस ने जब उसके अंदर से गड्डियां निकालनी शुरू की तो एक के बाद एक 57 नोटों की गड्डियां मिली.
इससे पहले पुलिस ने उस घर से करीब 8 लाख रुपए बरामद किया था. ये पैसे गद्दे के नीचे छुपाकर रखे हुए थे. गौर करने वाली बात ये है कि उस गद्दे पर आरोपी का पिता सोया हुआ था. पुलिस ने मुख्य आरोपी बिट्टू कुमार के साथ उसके पिता सत्येन्द्र नारायण चौधरी और गांव के मृत्युंजय कुमार चौधरी को भी गिरफ्तार किया है.
गेहूं के ड्रम में मिला 27 लाख रुपए
इस मामले में भोजपुर के एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि 20 जून को गुजरात पुलिस ने सूरत के एक बड़े कपड़े की दुकान से 36 लाख रुपए और एक मोबाइल चोरी मामले संपर्क किया था. इसके बाद भोजपुर एसपी ने जगदीशपुर डीएसपी राजीव चन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया . गुजरात पुलिस ने इस मामले में बिट्टू कुमार को आरोपी बताया था. टीम बिट्टू कुमार के दलीपपुर गांव में उसके घर पर पहुंची और वहां छापेमारी की तो सोने वाले गद्दे में छुपाकर रखे करीब 8 लाख रुपए बरामद किए. इसके बाद शुक्रवार को पुलिस ने 27 लाख 50 हजार रुपए बरामद किया है.
15 जून को पैसे लेकर भागा था आरोपी
इस चोरी के बारे में पुलिस ने बताया कि आरोपी बिट्टू चौधरी ने सूरत में पंकज भंडारी के कपड़े की दुकान में 36 लाख रुपये नकद और मोबाइल चोरी कर फरार हो गया. 16 जून को दुकान मालिक ने सलावतपुरा थाने में चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई. इसके बाद बिहार पुलिस ने बिटटू शर्मा और उसके पिता समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.