Sunday, September 15, 2024
Homeबिहारबिहारः खगड़िया में भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रैक्टर की भिड़ंत, 7...

बिहारः खगड़िया में भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रैक्टर की भिड़ंत, 7 लोगों की हुई मौत

खगड़िया. बिहार के खगड़िया जिले में सामवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे में सात लोगों के मारे जाने की सूचना है, जबकि कई घायल बताये जा रहे हैं. मरनेवालों में दो बच्चे शामिल हैं. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह दुर्घटना चौथम के मोहनपुर धमारा से शादी कर लौट रहे बारितियों के साथ हुई है. बताया जाता है कि परबत्ता प्रखंड के बेसा गांव निवासी इंद्रदेव ठाकुर के पुत्र की शादी से बारात लौट रही थी. थाना अध्यक्ष संजय विश्वास घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं. मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.

ट्रेक्टर से हुई एसयूवी की सीधी टक्कर

जानकारी के अनुसार परबत्ता के बिठला गांव से बारात चौथम के मोहनपुर धमारा से शादी कर लौटने के दौरान यह दुर्घटना हुई है. बताया जाता है कि सीमेंट से लदे ट्रेक्टर से हुई एसयूवी की सीधी टक्कर हो गयी. एक्सयूवी गाड़ी पर सवार 7 बारात की मौत मौके पर ही हो गयी. घटना सोमवार सुबह 6:30 बजे की बताई जा रही है. घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि अभी पहली प्राथमिकता हादसे में घायल चार लोगों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाना है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

अब तक मृतकों की पहचान नहीं

अब तक कि जानकारी के मुताबिक मड़ैया थाना क्षेत्र के बिठला गांव निवासी इंद्रदेव ठाकुर के मंझले पुत्र की शादी समारोह में शामिल होने के लिए सभी लोग चौथम ठुठ्ठी मोहनपुर के धमहरा गये थे. वहां से सुबह लौटते वक्त एन एच 31 पसराहा विधारतन पेट्रोल पंप के समीप बारातियों से भरी वाहन सीमेंट लदे ट्रेक्टर से टकरा गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वाहन पर दो बच्चों समेत कुल ग्यारह लोग सवार थे, जिसमें चार लोगों का उपचार चल रहा है.

घटनास्थल पर चीख पुकार मची है. सड़क हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान नहीं हो पायी है. वैसे सभी इंद्रदेव ठाकुर के नजदीक के संबंधी बताए जा रहे हैं. इधर बिठला गांव में भी मातमी सन्नाटा है. गांव के सभी लोग घटनास्थल पर लगातार पहुंच रहे हैं. टक्कर इतना जोरदार था कि बारातियों से लदी कार सड़क से काफी दूर गहरे गड्ढे में चली गई है, जबकि ट्रैक्टर भी सड़क किनारे पलट गया है. घटनास्थल पर फिलहाल जाम की स्थिति बन गई है मौके पर मौजूद पुलिस नियंत्रित करने में जुट गई है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News