Tuesday, September 17, 2024
HomeबिहारBihar Lok Sabha Election Dates: बिहार में सात चरणों में होगा मतदान,...

Bihar Lok Sabha Election Dates: बिहार में सात चरणों में होगा मतदान, 4 जून को होगी वोटों की गिनती, जानें सबकुछ

Bihar Lok Sabha Election Dates: चुनाव आयोग ने शनिवार दोपहर को उत्तर प्रदेश की 40 सीटों के लिए तारीखों का ऐलान किया है. पिछला लोकसभा चुनाव सात चरणों में हुआ था. 16 जून को लोकसभा का वर्तमान अवधि समाप्त हो रही है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि बिहार की 40 सीटों पर सात चरणों में मतदान होगा. 19 अप्रैल को मतदान का पहला चरण होगा और 4 जून को वोटों की गिनती होगी.

सात चरणों में होगा मतदान

  1. पहला चरण – 19 अप्रैल
  2. दूसरा चरण – 26 अप्रैल
  3. तीसरा चरण – 7 मई
  4. चौथा चरण – 13 मई
  5. पांचवा चरण – 20 मई
  6. छठा चरण – 25 मई
  7. सातवां चरण – 1 जून

किस सीट पर कब होगी वोटिंग

  1. पहला चरण, 19 अप्रैल – औरंगाबाद, गया, नवादा और जमई
  2. दूसरा चरण, 26 अप्रैल – किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, बांका
  3. तीसरा चरण, 07 मई – झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया
  4. चौथा चरण, 13 मई – दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर
  5. पांचवां चरण, 20 मई – सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण, हाजीपुर,
  6. छठवां चरण, 25 मई – वाल्मिकि नगर, पंश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान, महाराजगंज
  7. सातवां चरण, 01 जून – नालंदा पटना साहिब, पाटिलपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, कारकट, जहानाबाद

वोटों की गिनती- 4 जून

साल 2019 में भी सात चरणों में हुए थे मतदान

बिहार को एक संवेदनशील राज्य माना जाता है. पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में भी सात चरणों में चुनाव हुए थे. पहले चरण में चार सीट, दूसरे, तीसरे, चौथे एवं पांचवें चरण में5-5 सीटों पर मतदान हुए थे. इसके अलावे छठे एवं सातवें चरण में आठ-आठ सीटों मतदान हुए थे. इस चुनाव में 11 अप्रैल को पहला चरण का मतदान हुआ था, जबकि सातवां एवं अंतिम चरण का मतदान 19 मई को हुआ था. इस चुनाव के नतीजे 23 मई को जारी किए गए थे.

पिछली बार के चुनाव में बिहार के नतीजों में एनडीए (बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी) ने बड़ी सफलता हासिल की थी. एनडीए ने कुल 40 लोकसभा सीटों में 39 सीटें जीती थी, जबकि महागठबंधन यानी कांग्रेस को को केवल किशनगंज की एक सीट पर जीत मिली थी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News