Bihar Lok Sabha Election Results: बिहार की कई सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं और वो कड़ी टक्कर दे रहे हैं. सीवान से शहाबुद्दीन की पत्नी निर्दीलय चुनाव लड़ रही हैं तो वहीं पूर्णिया से पप्पू यादव भी निर्दलीय मैदान में हैं. काराकाट से पवन सिंह भी निर्दलीय लड़ रहे हैं. शुरुआती रुझानों में खबर सामने आ रही है कि हिना शहाब और पप्पू यादव दोनों आगे चल रहे हैं.
एनडीए ने यहां से विजय लक्ष्मी कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया है. वह पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा की पत्नी हैं. रमेश सिंह कुशवाहा की राजनीति की शुरुआत माले से हुई. बाद में उन्होंने जेडीयू का दामन थाम लिया. 2015 में वो जेडीयू के टिकट पर जीरादेई से चुनाव लड़कर विधायक बने थे. 2020 में यह सीट माले को चली गई और अमरजीत कुशवाहा यहां से विधायक बने. वहीं आरजेडी ने सीवान से इस बार अवध बिहारी चौधरी को टिकट दिया है. अवध बिहारी चौधरी सीवान सदर से छह बार विधायक रहे हैं.
Uttar Pradesh Result LIVE: यूपी की हर लोकसभा सीट का हाल, कौन आगे-कौन पीछे चल रहा, यहां जानें सबसे तेज नतीजे..
चौथी बार चुनाव लड़ रही हैं हिना शहाब
बता दें कि पूर्व दिवंगत सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब चौथी बार चुनावी मैदान में हैं. आरजेडी के टिकट पर हिना शहाब लगातार तीन बार लड़ीं लेकिन हर बार हार मिली. 2009, 2014, 2019 में आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ी थीं. इस बार देखना होगा कि फैसला क्या आता है. हिना शहाब कई बार आरजेडी पर आरोप लगा चुकी हैं. इस बार जब निर्दलीय उतरीं हैं तो वह लोगों के बीच जाकर खूब मिलीं. पूजा-पाठ भी करती नजर आईं थीं.
बात पप्पू यादव की कर लें तो उन्होंने पूर्णिया से जीत के लिए बाजी लगा दी है. कांग्रेस में अपनी पार्टी का विलय उन्होंने किया लेकिन यह सीट आरजेडी के पास रह गई तो पप्पू यादव ने निर्दलीय लड़ने का फैसला कर लिया है. इस सीट पर आगे चल रहे हैं. देखना होगा कि फाइनल नतीजा क्या कुछ आता है.