Ration Card : अगर आप जन वितरण प्रणाली के लाभुक हैं तो राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराना न भूलें। राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का काम आपको प्राथमिकता के साथ 30 जून तक कराना ही होगा। ऐसा नहीं करने पर आपका नाम राशन कार्ड से कट जाएगा और आप सरकारी योजना का लाभ लेने से वंचित हो जाएंगे।
राष्ट्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने सभी राशन कार्डधारकों को अपने राशन कार्ड में अंकित प्रत्येक सदस्य की आधार सीडिंग निर्धारित तिथि तक करा लेने का निर्देश दिया है। जन वितरण प्रणाली विक्रेता की दुकान पर संचालित ई-पास मशीन के माध्यम से निशुल्क आधार सीडिंग करा सकते हैं।
जिन सदस्यों को आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभ मिल रहा है, वैसे लाभुक का आधार सीडिंग नहीं होने से राशन कार्ड से नाम हटते ही आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलने वाले लाभ से भी वंचित हो जाएंगे। लाभुक मुफ्त राशन से भी वंचित हो जाएंगे।
सारण जिले में 29 लाख 39 हजार 869 लाभुकों का आधार सीडिंग कराना है। इसमें से अभी तक 24 लाख 88 हजार 933 का ही सीडिंग हुआ है। चार लाख 50 हजार 936 लाभुकों के आधार सीडिंग लंबित है। अगर 30 जून तक इनका आधार सीडिंग नहीं हुआ तो जिले में करीब चार लाख लाभुकों का नाम राशन कार्ड से हट जाएगा। उन्हें जुलाई महीने से नि शुल्क खाद्यान्न नहीं मिलेगा।
जिला उपभोक्ता संरक्षण विभाग सभी राशन कार्ड लाभुकों का आधार सीडिंग कराने के लिए जुट गया है। इसके लिए जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को अपने क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाकर राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने को कहा गया है ताकि जागरूकता के अभाव में कोई भी उपभोक्ता इससे वंचित न हो सके।
किस प्रखंड में कितने लाभुकों का हुआ आधार सीडिंग का ब्यौरा
प्रखंड – पीडीएस लाभुक- आधार सीडिंग हुआ लंबित
अमनौर- 144576- 120892- 23684
बनियापुर- 211779- 184204- 27575
छपरा- 286807- 238973- 47834
दरियापुर- 226743- 188902- 37841
दिघवारा- 110854- 97723- 13131
एकमा- 57051- 131641- 25410
गड़खा- 212837- 178510- 34327
इसुआपुर- 119033- 102281- 16752
जलालपुर- 112193- 95727- 16466
लहलादपुर- 68747- 59372- 9375
मकेर- 79325- 68199- 29138
मांझी- 197860- 168722- 29138
मढ़ौरा- 177357- 145998- 31359
मशरक- 121280- 101816- 19464
नगरा- 92274- 76539- 15735
पानापुर- 111564- 95602- 15962
परसा- 101379- 88441- 12938
रिविलगंज- 90735- 75489- 15246
सोनपुर- 219275- 185235- 34040
तरैया- 98200- 84667- 13533