DESK: बिहार के कटिहार जिले से एक दिलचस्प और दर्दनाक मामला सामने आया है, जो लोगों को एसडीएम ज्योति मौर्या केस की याद दिला रहा है। कटिहार के गेराबरी गांव के रहने वाले धीरज कुमार ने अपनी पत्नी खुशबू को पढ़ा-लिखाकर और मेहनत-मजदूरी करके उसे सरकारी नौकरी दिलाई। खुशबू ने बिहार पुलिस में कांस्टेबल की नौकरी प्राप्त की, जिससे धीरज बेहद खुश थे। लेकिन, उनकी खुशी ज्यादा दिन नहीं टिक पाई।
धीरज कुमार का आरोप है कि उनकी पत्नी खुशबू, जो फिलहाल कोलासी पुलिस शिविर में तैनात हैं, का अपने प्रभारी दरोगा विकास कुमार के साथ अवैध संबंध बन गया है। इस संबंध की खबर जब धीरज को मिली, तो उनका दिल टूट गया और वे न्याय की तलाश में कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार के पास पहुंचे।
धीरज कुमार ने एसपी जितेंद्र कुमार को अपनी पत्नी की बेवफाई की पूरी कहानी सुनाई और सबूत भी पेश किए। उन्होंने इस पूरे मामले की जांच की मांग की और दरोगा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील की है। एसपी जितेंद्र कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं।
इस मामले के सामने आने के बाद खुशबू फिलहाल छुट्टी पर हैं। वहीं, जब दरोगा विकास कुमार से इस मामले में सवाल किया गया, तो उन्होंने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। अब सभी की नजरें इस मामले की जांच के नतीजे पर टिकी हुई हैं, जो यह तय करेगा कि क्या वाकई खुशबू और दरोगा के बीच कोई अवैध संबंध है या नहीं।