खगड़ियाः बिहार के खगड़िया में मानवता शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. प्रेम विवाह कर आई महिला के साथ मारपीट की गई. इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बेलदौर के जदयू विधायक पन्ना लाल पटेल का एक रिश्तेदार महिला की कोड़े से पिटाई कर रहा है. मामला जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस आरोपी और पीड़ित महिला की तलाश में जुट गई है.
JDU विधायक का रिश्तेदार है आरोपी
वायरल वीडियो में दिख रहा शख्स अभय पटेल है, जो बेलदौर के जदयू विधायक पन्ना लाल पटेल का रिश्तेदार बताया जा रहा है. एक बांस के मचान के पास महिला की पिटाई कर रहा है. हाथ में कोड़े लिए पहले तो धमकी देता है फिर गाली करते हुए जमकर कोड़े बरसाता है. कुछ लोग सिर्फ तमाशा देख रहे हैं, लेकिन कोई उसे बचाने नहीं आए. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन जिस तरीके से महिला को पीटा जा रहा है, इससे युवक का दबंगई साफ झलक रहा है.
यूपी की रहने वाली है महिला
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि महिला उत्तर प्रदेश की रहने वाली है. खगड़िया के बेलदौर थाना क्षेत्र के एक गांव का युवक उस महिला ने शादी की है. शादी के बाद महिला को घर पर रखकर युवक मजदूरी करने के लिए दूसरे प्रदेश चला गया है. महिला गांव में ही रह रही थी. इसी दौरान गांव के ही अभय पटेल दबंगई दिखाते हुए महिला को बुलाकर पूछताछ की. इस दौरान महिला ने कुछ जबाव दिया तो अभय गाली गलौज करते हुए उसपर कोड़े बरसाने शुरू कर दिए.
“एक वीडियो सामने आया है. महिला के बारे में पता लगाया जा रहा है. महिला का बयान दर्ज किया जाएगा. महिला का बयान नहीं भी दर्ज होता है तो पुलिस स्वंय मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करेगी. इसके लिए अधिकारी को निर्देशित किया गया है.” -अमितेश कुमार, एसपी, खगड़िया