Bihar News: आशिक को अमीर बनाने में तस्कर बन गई महिला, पति का छोड़ा साथ; कारनामे सुन पुलिस के भी उड़े होश

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar News: अक्सर आपने सुना होगा कि प्रेमी अपनी प्रेमी को खुश करने के लिए ना केवल चांद तारे तोड़ लाने की कसमें खाता है, बल्कि कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहता है. बिहार में इसके ठीक उल्टा हुआ है. यहां एक महिला ने पति से विवाद हुआ तो वह प्रेमी को खुश करने के लिए सारी हदें पार कर दिया. वह अपने इलाके में गांजा की सबसे बड़ी तस्कर बन गई. बड़ी बात यह कि वह इस धंधे के अपने घर में ही रहकर अंजाम दे रही थी, लेकिन किसी को कानोकान खबर तक नहीं थी.

इस महिला की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर थाना इलाके के बैरागी टोला में रहने वाली अंजली के रूप में हुआ है. पुलिस के मुताबिक अंजली को अरेस्ट कर लिया गया है, लेकिन जिस प्रेमी को खुश करने के लिए और उसके सहयोग से यह धंधा कर रही थी, वह अभी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पुलिस के मुताबिक कुछ साल पहले अंजली की शादी यहां रहने वाले रंजीत शाह के साथ हुई थी.

आशिक को देना चाहती थी सारी खुशी

शादी के बाद कुछ दिनों तक तो सब ठीक था, लेकिन बाद में अंजली एक अन्य युवक के संपर्क में आ गई और इस बात को लेकर पति के साथ आए दिन झगड़े होने लगे. इसके बाद अंजली ने अपने आशिक को दुनिया का सारा सुख देने का ऑफर दिया और फिर उसके साथ मिलकर गांजा की तस्करी करने लगी. वह नेपाल से गांजा की खेप मंगाती और आसपास के विक्रेताओं को डिस्ट्रीब्यूट करती. बड़ी बात कि वह अपने घर में रहकर इस धंधे को अंजाम दे रही थी, लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगने पायी.

महिला के बयान पुलिस भी हुई हैरान

इसी बीच पुख्ता इनपुट के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. आरोपी महिला को अरेस्ट कर पूछताछ हुई तो उसके बयान सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई. बताया कि वह अपने आशिक को अमीर बनाने और उसे दुनिया की सारी खुशी देने के लिए यह धंधा कर रही थी. कल्याणपुर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार के मुताबिक अब पुलिस इस महिला के प्रेमी की तलाश कर रही है.

देवर को फंसाने का प्रयास

पुलिस के मुताबिक इस महिला के प्रेम प्रसंग में सबसे बड़ी बाधा इसके पति और देवर थे. इसलिए इस महिला ने गांजा की खेप अपने देवर के घर में छिपायी और खुद पुलिस को सूचित भी कर दिया. उसे लगा कि घर में गांजा बरामद होने पर पुलिस उसके देवर को पकड़ लेगी, लेकिन आरोपी महिला की गिरफृतारी से इसकी साजिश का खुलासा हो गया. चकिया डीएसपी सत्येंद्र सिंह के मुताबिक मामले की जांच हर संभावित एंगल से की जा रही है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share this content:

✍ लेखक का परिचय – गौतम कुमार एक समर्पित डिजिटल पत्रकार और हिंदी न्यूज़ इंडस्ट्री के अनुभवी लेखक हैं। उन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत वर्ष 2015 में की और तब से अब तक 1000+ लेख प्रकाशित कर चुके हैं, जो लाखों पाठकों तक पहुँचे हैं।🎙 TopBihar.com के संस्थापक के रूप में, गौतम का उद्देश्य है – बिहार और देशभर के पाठकों को तेज़, निष्पक्ष और भरोसेमंद खबरें पहुँचाना। वह Breaking News, Sarkari Yojana, Exams Updates, और Social Awareness विषयों में विशेषज्ञता रखते हैं।

Leave a Comment