Thursday, March 20, 2025
HomeBiharBihar News: पति को लेकर मायके लौटी महिला, सुबह प्यार से जगाया,...

Bihar News: पति को लेकर मायके लौटी महिला, सुबह प्यार से जगाया, बोली- ‘खेत में..’ फिर जो हुआ, टेंशन में आ गई पुलिस

Bihar News:  मुंगेर में होली के मात्र तीन दिन पहले ससुराल में पति ने पत्नी की हत्या कर दी. आक्रोशित परिजनों ने भी आरोपी दामाद को पीट अधमरा कर दिया. आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पिछले दस दिन से आरोपी पति अपने पत्नी के साथ उसके मायके में ही रह रहा था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मामला मुंगेर जिला अंतर्गत शामपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर बनारसी बासा गांव का है. नरेश मांझी ने अपनी बेटी विंदा देवी की शादी चार साल पहले जिला के ही धरहरा थाना क्षेत्र के बंगलवा निवासी मुकेश मांझी के साथ की थी. दोनों की दो साल की एक बेटी है.

दस दिन पहले खेतों में मसूर की कटाई करने को लेकर विंदा देवी अपने पति और बच्ची के साथ अपने मायका रघुनाथपुर बनारसीवास गांव आई थी. दोनों मिलकर खेतों में मसूरी की कटाई किया करते थे. बुधवार सुबह तड़के जब दोनों पति-पत्नी उठकर खेत पर जाने के लिए तैयारी कर रहे थे, तभी दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया.

विवाद इस कदर बढ़ गया कि मुकेश ने अपनी पत्नी विंदा देवी की हत्या कर दी. उसके पिता ने बचाने का प्रयास भी किया लेकिन बेटी को बचा नहीं पाया. मौके पर ही विंदा देवी की मौत हो गई. विंदा को खून में लथपथ देख आक्रोशित पिता और अन्य परिवार वालों ने मुकेश को पीटकर अधमरा कर दिया. उसे बांधकर सूचना पुलिस को दी गई.

पुलिस के त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. उसे घायल देख उसे प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में भरती कराया जहां से उसे सदर अस्पताल बेहतर इलाज के लिय भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मृतिका के पिता नरेश मांझी ने बताया कि दोनों पति-पत्नी के बीच किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं था. आज सुबह दोनों के बीच क्या हुआ पता पता नहीं.

1 टन और 1.5 टन AC में कितना अंतर होता है? 99% लोग खरीदारी में करते हैं बड़ी गलती

Airtel लाया 365 दिन तक चलने वाला बेस्ट कॉलिंग प्लान, 2000 रुपये से कम है इसकी कीमत

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular