Sunday, September 15, 2024
HomeबिहारBIHAR: रेप के आरोपी बॉयफ्रेंड से गर्भवती ने की शादी, पीड़िता बोली-...

BIHAR: रेप के आरोपी बॉयफ्रेंड से गर्भवती ने की शादी, पीड़िता बोली- जब तक नहीं होगा बच्चा, वापस नहीं लूंगी केस

बिहार के दरभंगा जिले में प्रेम-प्रसंग का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक युवती ने बॉयफ्रेंड के खिलाफ पहले रेप का केस दर्ज कराया था. अब युवती ने उसी आरोपी बॉयफ्रेंड से शादी रचा ली है. पीड़िता फिलहाल 8 महीने की प्रेग्नेंट है. युवती ने कहा कि वह तब तक लड़के के खिलाफ केस वापस नहीं लेगी, जब तक बच्चे का जन्म नहीं हो जाता है.

ये घटना बिहार के दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है. जहां एक ही गांव के रहने वाले युवक और युवती के बीच प्यार हो जाता है. दोनों एक दूसरे के बेहद करीब आ जाते हैं. शादी का झांसा देकर बॉयफ्रेंड लड़की से शारीरिक संबंध भी बनाता है. लड़की गर्भवती हो जाती है. लड़की का परिवार युवक पर शादी का दवाब बनाने लगता है.

शादी के बहाने ले गया कोलकाता

इसके बाद लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को छोड़कर भाग जाता है. लड़के के शादी करने के झांसे में आकर गर्भवती हुई युवती ने युवक पर रेप का केस दर्ज कराया है. पीड़िता का आरोप है कि युवक उसको शादी करने के बहाने कोलकाता ले गया. वहां दो दिन रखने के बाद मधुबनी जिले के झंझारपुर ले गया. वहां वह उसे छोड़कर फरार हो गया. इसके बाद थक-हार कर युवती ने पुलिस स्टेशन से लेकर कोर्ट-कचहरी में न्याय की गुहार लगाई है.

पीड़िता ने चार को बनाया आरोपी

पीड़िता ने बिरौल थाने को दिए आवेदन में चार लोगों को आरोपी बनाया है. इसमें बालकृष्ण झा सहित उसके पिता शंभूनाथ झा, मां रेणु देवी और बहन संगीता देवी नामजद किए गए हैं. पीड़िता ने बिरौल व्यवहार न्यायालय में परिवाद याचिका दायर कर आरोपी युवक के खिलाफ थाने में प्राथिमिकी दर्ज करने की गुहार लगाई है.

शादी का झांसा देकर करता रहा रेप

कोर्ट की याचिका में पीड़िता ने आरोप लगाया कि एक साल पहले जयदेवपट्टी गांव के रहने वाले बालकृष्ण झा से उसका परिचय हुआ था. इस दौरान दोनों को प्रेम हो गया. इस बीच युवक शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाने लगा. इससे वह गर्भवती हो गई. इसके बाद भी वह लगातार शादी का झांसा देकर यौन शोषण करता रहा.

डॉक्टर ने अबॉर्शन करने से किया मना

पीड़िता के अनुसार जब वह 8 महीने की गर्भवती हो गई तो डॉक्टर के पास दिखाने के लिए पहुंची. जहां अबॉर्शन कराने की बात कही. डॉक्टर ने अबॉर्शन करने से इनकार कर दिया. इसके बाद बालकृष्ण झा उसे छोड़कर वहां से भाग गया. कुछ दिनों बाद वह वापस आ गया. पीड़िता ने अब उसके साथ शादी कर ली है. बालकृष्ण ने युवती के साथ शादी करने के बाद उसके साथ रहने का प्रण लिया है. शादी के बाद युवती ने कहा कि बच्चे का जन्म हो जाने के बाद ही वह केस वापस लेगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News