पटना: बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने छह अधिकारियों का तबादला कर दिया है। नई पदस्थापन सूची के अनुसार, विभिन्न जिलों में तैनात अपर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी का स्थानांतरण किया गया है।
जारी सूची के अनुसार, श्री रंजीत कुमार को किशनगंज से बांका, श्री चन्द्रशेखर तिवारी को गोपालगंज से जमुई, श्री विजयेंद्र कुमार को भोजपुर से सारण और श्री विकास कुमार को सीतामढ़ी से दरभंगा स्थानांतरित किया गया है। वहीं, कार्यपालक दंडाधिकारी के रूप में कार्यरत श्री अजीत कुमार झा को वैशाली और श्री विजय कुमार गुप्ता को मधुबनी में अपर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी के रूप में तैनात किया गया है।
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने इन तबादलों का आदेश जारी कर दिया है, जिससे संबंधित जिलों में प्रशासनिक कार्यों में प्रभावी परिवर्तन होगा।