बिहार में पंचायत सरकार भवनों के निर्माण कार्य में गति तेजी लाने का अभियान शुरू कर दिया गया है. यह मुहिम भवन निर्माण विभाग की ओर से चलाई जा रही है. पूरे मामले में भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने बुधवार को समीक्षात्मक बैठक की. इस बैठक में उन्होंने पंचायत सरकार भवनों के निर्माण कार्य की मौजूदा स्थिति की जानकारी ली. सचिव कुमार रवि ने संबंधित पदाधिकारियों और अभियंताओं को जरूरी निदेश भी दिया.
सचिव कुमार रवि ने बताया कि अब तक 1697 पंचायत सरकार भवनों का निर्माण कार्य शुरू हो गया है और बाकी कार्य तेजी से प्रगति पर है. इनमें से 846 पंचायत सरकार भवनों के फाउंडेशन लेवल तक कार्य हो चुके हैं. बाकी पंचायत सरकार भवनों की निविदा प्रक्रियाधीन है और भूमि चिन्हित की जा रही है.
सरकारी पंचायत भवन निर्माण में लापरवाही न हो
सचिव कुमार रवि ने समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि भवनों के निर्माण में किसी तरह की लापरवाही न हो. गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य कराना सुनिश्चित करें. पंचायत सरकार भवन के गुणवत्तापूर्ण निर्माण के लिए हरेक प्रमंडल क्षेत्र में विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है. पंचायत सरकार भवन के निर्माण की समीक्षा एवं प्रतिदिन निर्माण कार्य की मॉनीटरिंग की जा रही है. उन्होंने कहा कि भवनों के समय से गुणवत्तापूर्ण निर्माण करने वाले प्रमंडल के अभियंताओं और उनकी पूरी टीम को विभाग द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा.
कल्याणकारी योजनाओं की सुविधाएं एक छत के नीचे
आपको बता दें कि पंचायत सरकार भवनों का निर्माण ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को सशक्त बनाने की दिशा में एक जरूरी कदम है. इन भवनों में राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराई जाएंगी. जिससे ग्रामीण जनता को स्थानीय स्तर पर ही सरकारी सेवाओं का लाभ मिल सकेगा. प्रत्येक पंचायत भवन में पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, सरपंच, राजस्व कर्मचारी समेत अन्य कर्मियों की बैठने के लिए अलग-अलग व्यवस्था होगी.