बिहार के मुजफ्फरपुर में मनीषा कुमारी नाम की महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला था. वह शादीशुदा थी. आरोप है कि बाबुल राय नामक युवक से मनीषा का अफेयर था. इसी कारण वो पति से भी अलग हुई थी. अब मनीषा का शव बाबुल के घर के बाहर तीन दिन से रखा हुआ है. गांव वाले उसका अंतिम संस्कार नहीं होने दे रहे. उनका कहना है कि बाबुल ही मनीषा का अंतिम संस्कार करेगा. साथ ही उसकी गिरफ्तारी की भी वो मांग कर रहे हैं.
घटना के बाद से बाबुल और उसके परिजन फरार हैं. जानकारी के मुताबिक, 9 मार्च की सुबह मुजफ्फरपुर जिले के हत्था थाना क्षेत्र के मल्लाह टोला में मनीषा कुमारी (30) का शव उसके मायके में फंदे से लटका मिला था. मृतका अपनी 7 साल की बेटी के साथ अकेले रहती थी. उसकी बेटी ने ही ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और एक दूर के रिश्तेदार को सौंप दिया.
ग्रामीणों का कहना है कि मनीषा का अपने पति से झगड़ा चल रहा था और वह समस्तीपुर के चकमेहसी थाना क्षेत्र के गंगोरा गांव निवासी बाबुल राय के साथ प्रेम प्रसंग में थी. ग्रामीणों के मुताबिक, बाबुल के कारण ही मनीषा की शादी टूटी और पति से कोर्ट में मुकदमा चल रहा था. कुछ ग्रामीणों ने यह भी आशंका जताई कि मनीषा के पति ने हत्या कर शव को फंदे से लटकाया हो सकता है.
शव को प्रेमी के दरवाजे पर रखकर हंगामा
पोस्टमार्टम के बाद 9 मार्च की रात 8 बजे ग्रामीण और कुछ परिजन मनीषा के शव को लेकर बाबुल राय के घर पहुंचे और उसे दरवाजे पर रख दिया. उनका कहना है कि बाबुल ही मनीषा की मौत का जिम्मेदार है, इसलिए वही अंतिम संस्कार करे. बाबुल के घरवाले दरवाजा बंद कर फरार हो गए हैं. पिछले तीन दिनों से शव वहीं पड़ा है और अब दुर्गंध फैलने लगी है. मृतका के परिजन बेंगलुरु में रहते हैं और अभी तक गांव नहीं पहुंचे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि परिजनों के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी.
पुलिस की कोशिश नाकाम
पुलिस प्रशासन लगातार ग्रामीणों को समझाने में जुटा है कि शव का अंतिम संस्कार कर दें और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भरोसा रखें. लेकिन गांव वाले किसी की भी सुनने को तैयार नहीं हैं. ग्रामीणों का कहना है कि बाबुल के कारण मनीषा की जिंदगी बर्बाद हुई. एक ग्रामीण ने कहा, ‘बाबुल ने मनीषा की शादी तुड़वाई और अब उसकी मौत का जिम्मेदार भी वही है. वह आए, शव को आग दे और फिर पुलिस उसे गिरफ्तार करे.’ 72 घंटे से शव ऐसे ही पड़ा हुआ है. इस कारण उससे बदबू भी आ रही है. वहीं, पुलिस का कहना है कि वह कानून के दायरे में कार्रवाई कर रही है और जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.