DESK: गया के फतेहपुर थाना क्षेत्र के जमुहार गांव में बच्चों के लेकर लापरवाही का मामला सामने आया है. अक्सर महिलाएं बच्चों को घर में खेलने के लिए छोड़ देती हैं और बच्चों का ध्यान रखना भूल जाती हैं. ऐसा ही मामला फतेहपुर थाना के जमुहार गांव से समाने आया है महिला ने बच्चे को छत पर खेलने के लिए छोड़ दिया और उसका ध्यान रखना भूल गई. छत पर खेल रहे बच्चे ने सांप को खिलौना समझकर पकड़ लिया. जिसके बाद बच्चे ने सांप को दांतों से चबा-चबाकर मार डाला. बच्चे की उम्र एक साल बताई जा रही है. मां ने जब बच्चे को देखा तो उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया.
गया के फतेहपुर थाना क्षेत्र के जमुहार गांव के रहने वाले राकेश कुमार का एक साल का बच्चा रियांश अपनी छत पर ही खेल रहा था तभी एक सांप के बच्चे को उसने खिलौना समझकर पकड़ लिया और सांप के बच्चे के साथ खेलने लगता है. देखते देखते ही वह अपने मुंह में लेकर सांप के बच्चे को चबा-चबाकर मार डालता है.
बच्चे को देख मां के उड़े होश
बच्चे की मां नजर जब सांप के बच्चे के साथ खेलते रियांश पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए. राजेश कुमार की पत्नी को कुछ सझम नहीं आया और वो पूरी घटना को देखकर सहम गईं. रियांश की मां ने घटना की जानकारी पति राजेश कुमार को दी. जिसके बाद आनन-फानन में बच्चे के मुंह से सांप के बच्चे को बाहर निकाला गया.
डॉक्टरों ने बच्चे का किया इलाज
बच्चे को इलाज के लिए फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां बच्चे का डॉक्टरों ने इलाज किया. हालांकि, डॉक्टरों ने कहा कि बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है और यह सांप जहरीला नहीं है. उन्होंने कहा कि बारिश के दिनों में अक्सर इस तरह के सांप मिल जाते हैं. वहीं डॉक्टर की बात पर परिवार वालों ने राहत की सांस ली. दरअसल, यह मामला बीते शनिवार का है