Sunday, September 15, 2024
HomeबिहारBihar Weather Report: बिहार में कब पहुंचेगा मॉनसून? भीषण लू से आज...

Bihar Weather Report: बिहार में कब पहुंचेगा मॉनसून? भीषण लू से आज भी राहत नहीं, जानें अपने जिले का हाल

Bihar Weather Report: एक तरफ बिहारवासी भीषण गर्मी और लू की मार से परेशान हैं वहीं दूसरी तरफ आईएमडी लगातार मॉनसून की एंट्री को लेकर तारीख पार तारीख देता जा रहा है. हालात यह है कि अब यह गर्मी बर्दाश्त के बाहर होती जा रही है. इससे सबसे ज्यादा प्रभावित जिले दक्षिणी बिहार के हैं. उत्तरी बिहार में लोगों को राहत है. लेकिन राजधानी पटना समेत 19 जिले राहत की उम्मीद लगाए बैठे हैं.

पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कुमार गौरव ने बताया कि आने वाले 3 से 4 दिनों में मॉनसून की एंट्री होने की स्थिति बनती हुई दिखाई दे रही है. तब तक दक्षिण पश्चिम बिहार के लोगों को गर्मी झेलनी पड़ेगी. शेष जिलों में आज से राहत मिलनी शुरू हुई है. आने वाले दिनों में तापमान में कमी आएगी.

अपने जिले का हाल जानिए

आज यानी 19 जून को बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल में भीषण लू चलने की संभावना है. इस दौरान दिन का अधिकतम तापमान 40°C से 42°C के बीच रहने की संभावना है. गर्मी के इस प्रचंड रुप को देखते हुए इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

पटना, जहानाबाद, नालन्दा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, और बेगूसराय में गर्म दिन की स्थिति रहने की संभावना है. इन जिलों में दिन का अधिकतम तापमान भी 40°C से 42°C के बीच रहने की संभावना है. इस वजह से येलो अलर्ट जारी किया गया.

किशनगंज, अररिया और सुपौल में मेघगर्जन और व्रजपात के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. इस दौरान आंधी की रफ्तार 40 से 50 किमी प्रति घंटे रहेगी. ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. तापमान 30°C से 32°C के बीच रहेगी.

इन जिलों के अलावा शेष सभी जिलों में मेघगर्जन, व्रजपात और आंधी की संभावना दिन भर बनी रहेगी. गर्मी से भी राहत रहेगी. इस वजह से ऑरेंज जारी है. तापमान 34°C से 38°C के बीच रहने की संभावना है.

कैसा रहा 18 जून

पूरे जून की तरह 18 जून भी भीषण लू और प्रचंड गर्मी से भरपूर रहा. इस दिन 17 जिलों में हीट वेव और 17 जिलों का तापमान 40°C के पार रिकॉर्ड किया गया. पटना, गया, डेहरी, गोपालगंज, बिक्रमगंज और बांका में लू जबकि छपरा, शेखपुरा, जमुई, बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, नवादा, राजगीर, अरवल और जिरादेई में भीषण लू रिकॉर्ड किया गया.

इस दौरान बिहार का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 44.3°C औरंगाबाद से में दर्ज किया गया. राहत की बात यह है कि आसमान में बादल बनने शुरू हो गए हैं. आज से तापमान और लू की स्थिति में कमी आयेगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News