Sunday, September 15, 2024
HomeबिहारBihar Weather Report: रेमल तूफान को लेकर बिहार में भारी आंधी-बारिश का...

Bihar Weather Report: रेमल तूफान को लेकर बिहार में भारी आंधी-बारिश का अलर्ट, जानें अपने जिले का हाल

पटना. बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी वाली पूर्वा हवा की वजह से वातावरण में नमी की बढ़ोतरी हो रही है. इस वजह से फिलहाल लू और गर्मी से राहत मिल रही है. जिस जिले में बारिश हो रही है वहां तापमान में कमी देखी जा रही है लेकिन जहां बारिश का नामो निशान नहीं है वहां के लोगों को गर्मी सता भी रही है. 24 मई को ही बिहार के 09 जिलों का अधिकतम तापमान 40°C के पार दर्ज किया गया. पिछले तीन चार दिनों से तापमान 40°C के नीचे ही बना हुआ था. लेकिन अब मौसम में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिलने वाला है. इसका सबसे बड़ा कारण बंगाल की खाड़ी में तूफान के रुप में हलचल है.

पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल के अनुसार बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहा कम दबाव का क्षेत्र आज सुबह तूफान का रुप ले सकता है और रविवार शाम तक यह भीषण चक्रवाती तूफान के रूप में बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के तटों से टकरायेगा.

बिहार पर कैसा रहेगा इस तूफान का असर

मॉनसून से पहले इस मौसम में बंगाल की खाड़ी में यह पहला चक्रवात है. हिंद महासागर क्षेत्र में चक्रवात के नामकरण प्रणाली के अनुसार, इस तूफान का नाम ‘रेमल’ रखा गया है. इसका असर बिहार में कैसा पड़ेगा, इसपर वैज्ञानिक एसके पटेल ने बताया कि आज लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान है. मतदान वाले जिलों में तापमान सामान्य के आस पास रहेगा. इस तूफान का असर आज शाम से उत्तर पूर्व के जिलों में बारिश के रुप में दिखने की संभावना है.

Bihar Weather

इसके बाद 26 मई को पूर्वी और उत्तरी मध्य बिहार के जिलों में तेज आंधी, मेघगर्जन के साथ बारिश और ठनका गिर सकती है. बाकि जिलों में तेज हवा के साथ बादल बनते रहेंगे.

यह रहे टॉप गर्म जिले

24 मई को बारिश ना होने से तापमान में बढ़ोतरी देखी गई. सबसे गर्म जिला बक्सर रहा जहां दिन का अधिकतम तापमान 42.1°C दर्ज किया गया. वहीं, अरवल में 41.9°C, भोजपुर में 41.3°C, गोपालगंज में 41.2°C, विक्रमगंज में 41.1°C, औरंगाबाद में 40.9°C, पुपरी में 40.5°C, जिरादेई में 40.4°C, और फारबिसगंज में 40.2°C दर्ज किया गया.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News