Bihar Weather News: बिहार मौसम विभाग की तरफ से 9 मई के लिए 19 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में लोगों से सावधानी बरतते हुए अपने दिनचर्या के कामों को करने की सलाह दी गई है, क्योंकि आज बारिश के साथ-साथ आंधी-तूफान और वज्रपात की भी संभावना है.
इन जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, वैशाली, जमुई, सिवान, गया, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, अररिया, किशनगंज, दरभंगा, मधुबनी समेत 19 जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना है. आसपास के जिलों में भी इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
बीते 24 घंटे में बिहार का हाल
बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे में बिहार का सर्वाधिक अधिकतम तापमान बक्सर जिले में 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं राजधानी पटना का तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस तो मधेपुरा में 30.9, मोतिहारी में 28.6, मुजफ्फरपुर 30, छपरा 31, वैशाली 35.2, भोजपुर 35.6, सासाराम 26.7, औरंगाबाद 37.3 डिग्री सेल्सियस रहा.
मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी
दरअसल मौसम विभाग की तरफ पहले ही बारिश को लेकर 6-11 मई तक चेतावनी जारी कर दी गई थी. कहा गया था कि मौसमी घटकों के संयुक्त प्रभाव से राज्य के पूर्वी हिस्से में पूर्वा हवा का प्रवाह बढ़ना शुरू हो चुका है. बंगाल की खाड़ी से धीरे धीरे पूरे प्रदेश में नमी युक्त पूर्वा हवा बिहार में आ रही है, जिस कारण राज्य के अधिकांश भागों में दिनांक 06 मई से 11 मई 2024 तक वर्षा होने का पूर्वानुमान है.
इन सावधानियों का रखें ख्याल
इस दौरान मौसम विभाग ने आग्रह किया है कि लोग सतर्क रहे. बारिश और वज्रपात होने पर खाली जगह से पक्का के मकान में शरण लें. ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभे के नजदीक से दूर रहें. किसानों से अपील की है कि इस दौरान खेतों में न जाए