Sunday, September 15, 2024
HomeबिहारBihar Weather Update: धीमी हुई मानसून की रफ्तार, नहीं पड़ेगी अब बौछार?...

Bihar Weather Update: धीमी हुई मानसून की रफ्तार, नहीं पड़ेगी अब बौछार? बिहार के मौसम को लग गई नजर!

पटनाः बीते कुछ दिनों से राजधानी पटना सहित प्रदेश में मानसून कमजोर होने की वजह से भारी बारिश की कमी आई है. प्रदेश के अधिकांश भागों में बादलों की आवाजाही से उमस की स्थिति बनी हुई है. लेकिन इस बीच मौसम विभाग ने 19 जुलाई से बिहार में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. 19 जुलाई से बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है. इसके प्रभाव से प्रदेश के अधिकांश जगहों पर गरज-तड़क के साथ झमाझम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया है कि 1 जून से 17 जुलाई तक प्रदेश में सामान्य से 17 फीसदी वर्षा की कमी दर्ज की गई है.

इस साल अभी तक सामान्य से भी कम बारिश

दरअसल, प्रदेश में 361.6 मिमी वर्षा होनी चाहिए थी जबकि तीन सौ मिमी बारिश हुई है. आईएमडी के मुताबिक 19 जुलाई को राज्य के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में एक या दो जगहों पर मेघगर्जन और वज्रपात होने की संभावना है. वहीं 20 जुलाई के मौसम की बात करें तो पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में एक या दो जगहों पर मेघगर्जन व वज्रपात होने की संभावना नहीं है.

बिहार में शुष्क रहा मौसम

19 जुलाई को उत्तर पश्चिम बिहार के जिलों में अधिकतम तापमान 36-38 डिग्री, उत्तर मध्य बिहार में 36-38 डिग्री, उत्तर पूर्व बिहार में भी 36-38, दक्षिण पश्चिमी बिहार में 38-40, दक्षिण मध्य बिहार में 36-38 और दक्षिण पूर्व बिहार में 36-38 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया जा सकता है.  पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तर बिहार के एक या दो स्थानों में हल्की वर्षा वहीं दक्षिण भाग के जिलों में मौसम शुष्क और गर्म रही है.

मानसून की स्थिति कमजोर

बिहार में मॉनसून की स्थिति कमजोर बनी हुई है. ज्यादातर भागों में बादल कम होने की वजह से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. 18 जुलाई को दिन का तापमान 40°C दर्ज किया गया. आज बिहार के भोजपुर, बक्सर, भभुआ, रोहतास अरवल और औरंगाबाद में बारिश की कोई संभावना नहीं है. मौसम एकदम शुष्क और गर्म रहेगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News