Bihar Weather Update: ठंडी हवाओं और रिमझिम बरसात से पटना का मौसम बेहद सुहाना लग रहा है. इसका कारण है मॉनसून का सक्रिय होना. बिहार में इन दिनों मॉनसून सक्रिय है और इसका असर अगले दो दिनों तक देखने को मिलने वाला है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो दिनों तक दक्षिण बिहार के जिलों के लिए मॉनसून मेहरबान है. इन 19 जिलों के अनेक स्थानों में तेज वर्षा होने का पूर्वानुमान है. इसके साथ ही आज ठनका गिरने की भी संभावना व्यक्त की गई है. इसको देखते हुए 24 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
क्या है मॉनसून की लेटेस्ट अपडेट
मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल की मानें तो मॉनसून की अक्षिय रेखा अब जैसलमेर, उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश के डिप्रेशन वाले क्षेत्र, सीधी, डाल्टेनगंज एवं गंगिय पश्चिम बंगाल में चिन्हित निम्न दवाब वाले क्षेत्रों से गुजर रही है. गंगिय पश्चिम बंगाल पर अब जो चिन्हित निम्न दवाब का क्षेत्र बना हुआ है, वो अगले दो दिन के दौरान झारखंड और उड़ीसा की और बढ़ने की संभावना है.
इन मौसमी घटकों के संयुक्त प्रभाव से अगले दो दिनों के दौरान दक्षिण बिहार के हिस्सों में ज्यादा मॉनसून एक्टिव रहने की संभावना है. इस वजह से इन जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है.
इन जिलों के लोग रहें सावधान
आज यानी 27 अगस्त को बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, पटना, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, गया, और लखीसराय जिलों के अनेक स्थानों में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है जबकि बक्सर, भोजपुर, रोहतास, अरवल, भभुआ और औरंगाबाद जिलों के अधिकांश जगहों में तेज बारिश होने वाली है.
आज यानी 27 अगस्त को बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, गया और नवादा में भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है. शेष सभी जिलों में हल्की बारिश हो सकती है.