Tuesday, September 17, 2024
HomeबिहारBihar Weather Update: बिहार के एक दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश...

Bihar Weather Update: बिहार के एक दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट, यहां जानें मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट

Bihar Weather Update: बिहार में एक बार फिर मानसून की वापसी के साथ मौसम ने करवट ली है. जिसे लेकर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में इन दिनों झमाझम बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने पटना सहित कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं इस अलर्ट में भारी बारिश का साथ वज्रपात की भी आशंका जताई गई है. वहीं आने वाले दो-तीन दिनों तक मौसम में किसी बदलाव की संभावना नहीं जताई गई है.

इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने शिवहर, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा पश्चिम चंपारण, गया, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना जताई है. वहीं आपदा प्रबंधन विभाग ने भी इस दौरान लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने के लिए अपील की है. बारिश के समय किसानों को भी खेत में नहीं जाने की सलाह दी गई है.

Bihar Weather

बिहार में कबतक होगी बारिश?

मौसम विभाग के अनुसार बिहार में आने वाले तीन दिनों तक ऐसी ही स्थिती बनी रहेगी. वहीं अगले 5 से 6 दिनों मानसून भी काफी एक्टिव रहेगा, जिस वजह से कई स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश के आसार हैं. फिलहाल मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में भारी बारिश के साथ तेज हवा और ठनका गिरने की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा प्रदेश के बाकी हिस्सों में सामान्य से लेकर हल्की बारिश हो सकती है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News