DESK: कहते हैं कि शादी 7 जन्मों का बंधन होता है. लेकिन आज के समय में हम कई ऐसे मामले देखते हैं जहां पति पत्नी रहते तो साथ में हैं. मगर अफेयर किसी और से भी रखते हैं. ऐसा ही मामला बिहार के कटिहार से भी सामने आया है. यहां एक पत्नी अपने पति को शादी के बाद से ही धोखा दे रही थी. 13 साल बाद जब पति को इसकी भनक लगी तो उसकी मानो दुनिया ही उजड़ गई. पति ने जब इसका विरोध किया तो पत्नी ने मायके वालों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर डाली..
यही नहीं वह दो बच्चों को लेकर मायके में ही रहने लगी. पति के घर से सारे गहने और कैश भी ले गई है. पति का आरोप है कि आशिक के साथ रंगरेलियां मनाने के लिए वो घर से सारा कैश और गहने ले गई है. पति ने पत्नी की बेवफाई और प्रताड़ना से तंग आकर कोर्ट से न्याय मांगा है. पति का कहना है कि उसे उसके दोनों बच्चों से भी मिलने नहीं दिया जा रहा. वह सिर्फ अपने बच्चों की कस्टडी चाहता है.
कोर्ट में मामला आने के बाद कहिटार पुलिस भी एक्शन में आ गई है. जानकारी के मुताबिक, जगदीशपुर के प्रीतम शाह की शादी लगभग 13 साल पहले भागलपुर रंगरा थाना क्षेत्र के तीन टंगा दियारा में एक लड़की के साथ हुई थी. शादी के बाद उनके दो बच्चे भी हुए. लेकिन पति प्रीतम का आरोप है कि जैसे ही वह काम के लिए घर से बाहर जाता, पत्नी घर पर अपने आशिक को बुला लेती.
13 साल बाद खुला राज
इसकी भनक उसे कभी लगी ही नहीं. लेकिन 13 साल बाद जब उसे इसका पता चला कि पत्नी का आशिक है और वह उसके साथ रंगरेलियां मनाती है. पति ने इस बारे में पत्नी से पूछा, जिसपर वो भड़क गई. रोज इसी बात पर उनके बीच लड़ाई झगड़े होने लगे. मामला पंचायत तक पहुंचा. फिर भी पत्नी का रवैया नहीं बदला. वो पीठ पीछे अपने आशिक से मिलती रही. फिर 8 महीने पहले अचानक से वह दोनों बच्चो को लेकर मायके चली गई. पति का आरोप है कि पत्नी अपने आशिक की खातिर घर से गहने और खूब सारा पैसा भी लेकर गई.
ससुरालियों ने की पिटाई
पति जब उसके मायके पहुंचा तो वहां सास, ससुर, साला और कुछ लोगों ने मिलकर उनकी जमकर पिटाई कर दी. प्रीतम न्यायालय ने फिर कोर्ट का सहारा लेते हुए कहा- मैं सिर्फ अपने बच्चों की कस्टडी चाहता हूं. बीवी को जिसके भी साथ रहना है रहे, मुझे उससे कोई मतलब नहीं. बस मेरे बच्चे मुझे दिलवा दिए जाएं. मामले की सूचना पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.