बिहार के मधुबनी जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया. यहां झंझारपुर नगर परिषद में एक विवाहिता के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और नामजद आरोपियों की तलाश में जुटी है. इस मामले में एक आरोपी को पुलिस ने लंगड़ा चौक से हिरासत में ले लिया है. इधर, महिला को पुलिस ने मेडिकल टेस्ट के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया है.
घटना 21 मई की रात की बताई जा रही है. पीड़िता झंझारपुर नगर परिषद की रहने वाली है. महिला एक गेस्ट हाउस में खाना बनाने का काम करती है. 21 मई की रात करीब 8 बजे जब वह रेस्ट हाउस से लौट रही थी, तभी लंगड़ा चौक से पश्चिम वाली सड़क पर बाइक सवार दरिंदों ने उसे देखा. फिर जबरन पीड़िता को बाइक पर बैठा लिया और सुनसान कलम गाछी में ले गए.
पांच लड़कों ने मिलकर किया गैंगरेप
यहां 19 से 25 साल के पांच लड़कों ने मिलकर महिला का गैंगरेप किया. इतना ही नहीं गैंगरेप के साथ वीडियो भी बनाया और वायरल करने और जान से मारने की धमकी भी दी. पीड़ित महिला किसी तरह दरिंदों से जान बचाकर भाग निकली. पीड़िता घटना के बाद डर गई थी. उसने लोक लज्जा के डर से किसी को घटना के बारे में नहीं बताया. लेकिन जब आरोपियों ने मानवता की सारी हदें पार करते हुए घटना का वीडियो वायरल कर दिया. तब पीड़ित महिला ने हिम्मत दिखाते हुए, थाने में शिकायत दर्ज कराई.
पीड़िता ने दर्ज करवाया मामला
इसमें पीड़िता के परिजनों ने भी उसका साथ दिया. पीड़िता ने पांच युवकों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने धारा 376 डी के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इसमें से एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल टेस्ट के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं कोर्ट में धारा 164 के तरत पीड़िता का बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया की जाएगी.