बिहार: शादीशुदा गर्लफ्रेंड से मिलने आया बॉयफ्रेंड, पिता ने देखा तो पहले पीटा, फिर बोला- अब मेरी बेटी तुम्हारी; कैसे हुई शादी?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां शादीशुदा प्रेमिका से मिलने प्रेमी उसके घर पहुंच गया. इसी बीच, लड़की के पिता ने प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी. हैरानी की बात तो यह थी कि इसके बाद घरवालों ने प्रेमी जोड़े की शादी भी करा दी. मामला जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर का है. युवक का नाम मयंक है और लड़की का नाम फैंसी है.

रात में प्रेमी अपनी शादीशुदा गर्लफ्रेंड से मिलने उसके घर गया था. घर के पीछे दोनों बात कर रहे थे. इसी बीच प्रेमिका के पिता सचिंद्र सिंह ने दोनों को देख लिया. मौके पर हंगामा होने लगा. परिजन भी जुट गए. हंगामा होता देख ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे. पिता ने प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी. मारपीट से प्रेमी चिल्लाने लगा. हंगामा होता देख किसी ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस भी मौके पर पहुंची.

पिता ने दोनों की करा दी शादी

प्रेमिका के परिजन और ग्रामीणों ने पुलिस को आपस मे समझौता कर लेने की बात कहकर वापस भेज दिया. इसके बाद पिता ने निर्णय लिया कि दोनों की शादी करा दी जाए. इसके बाद हिन्दू रीति-रिवाज से दोनों की शादी करा दी गई. इस शादी के गवाह ग्रामीण बने. शुक्रवार की रात युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था.

फैंसी शादीशुदा थी. प्रेमी के साथ यह दूसरी शादी है. पहली शादी 2022 में महुआ गांव के रहने वाले एक युवक से हुई थी. शादी के बाद महिला को पता चला कि लड़के की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. यह जानने के बाद शादी के महज 6 महीने बाद ही महिला अपने मायके लौट आई. उससे तलाक भी नहीं हुआ था.

बाजार में युवती से मिला था युवक

शादी के बाद फैंसी को मयंक के साथ उसके घर विदा कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि करीब एक साल पहले फैंसी की मुलाकात मयंक से हुई थी. दोनों बाजार में एक-दूसरे से मिले थे. मयंक मरीचा गांव का रहने वाला है. वह अक्सर फैंसी के गांव आता था. लेकिन इस बार पकड़ा गया. लड़की के घर से मयंक के गांव की दूरी 10 किलोमीटर है.

ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि बरियारपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव मे लड़का अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था. इसके बाद काफी हंगामा हुआ. दोनों शादी करना चाहते थे. पुलिस जबतक पहुंची, तबतक दोनों पक्ष आपस मे समझौता कर लिए थे. ग्रामीणों ने पुलिस को वापस कर दिया. दोनों की सहमति से लड़का लड़की की शादी करा दी गई है. किसी पक्ष ने थाने में आवेदन नहीं दिया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share this content:

✍ लेखक का परिचय – गौतम कुमार एक समर्पित डिजिटल पत्रकार और हिंदी न्यूज़ इंडस्ट्री के अनुभवी लेखक हैं। उन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत वर्ष 2015 में की और तब से अब तक 1000+ लेख प्रकाशित कर चुके हैं, जो लाखों पाठकों तक पहुँचे हैं।🎙 TopBihar.com के संस्थापक के रूप में, गौतम का उद्देश्य है – बिहार और देशभर के पाठकों को तेज़, निष्पक्ष और भरोसेमंद खबरें पहुँचाना। वह Breaking News, Sarkari Yojana, Exams Updates, और Social Awareness विषयों में विशेषज्ञता रखते हैं।

Leave a Comment