Tuesday, September 17, 2024
HomeबिहारBREAKING NEWS: बाबा सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में मची भगदड़, 7 श्रद्धालुओं की मौत,...

BREAKING NEWS: बाबा सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में मची भगदड़, 7 श्रद्धालुओं की मौत, 9 जख्मी

DESK: सावन के चौथे सोमवार को बिहार के जहानाबाद में भगवान शिव के जलाभिषेक के वक्त भगदड़ मचने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में सात श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में पांच महिलाएं हैं. इस हादसे में 9 श्रद्धालु घायल भी हो गए हैं. इनमें से कई श्रद्धालुओं की हालत नाजुक है. यह घटना जहानाबाद के वाणावर बाबा सिद्धेश्वरनाथ के मंदिर का है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और आपदा राहत टीम ने मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं घायलों को इलाज के लिए अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया है.

पुलिस के मुताबिक यह सभी श्रद्धालु सावन के चौथे सोमवार को भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए मंदिर में इकट्ठा हुए थे. हालांकि अब तक साफ नहीं हो सका है कि मंदिर में भगदड़ कैसे मची. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. जहानाबाद के एसएचओ दिवाकर विश्वकर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही खुद एसपी और डीएम ने मौका मुआयना किया है. उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों की जांच कराई जा रही है. प्राथमिक सूचना के मुताबिक सबसे पहले जलाभिषेक की आपाधापी में यह घटना हुई है. मामले की विधिवत जांच कराई जा रही है.

पहले जल चढ़ाने के लिए हुई थी धक्कामुक्की

हादसे में घायल आनंद कुमार उर्फ विशाल ने बताया कि यह घटना रात में करीब एक बजे की है. उस समय मंदिर में जल चढ़ाने वालों की भारी भीड़ हो गई थी. श्रद्धालु पहले जल चढ़ाने के लिए धक्कामुक्की करने लगे. देखते ही देखते यह धक्कामुक्की में भगदड़ में बदल गई. ऐसे हालात में जो लोग बाहर निकल गए, वो तो बच गए, लेकिन जो लोग अंदर फंसे रह गए, उनके ऊपर चढ़ कर पता नहीं कितने लोग निकल गए. इसकी वजह से स्थिति बेकाबू हो गई थी.

अन्य घायलों के मुताबिक वैसे तो इस मंदिर में साल के 365 दिन श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है, लेकिन सावन के महीने में यह भीड़ और बढ़ जाती है. खासतौर पर सोमवार को मंदिर में जल चढ़ाने के लिए भक्तों की लंबी कतार लगती है. इस बार भी सावन के चौथे सोमवार को भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए रविवार की रात 10 बजे से ही कतार लगनी शुरू हो गई थी. साढ़े 12 बजे के बाद लोग शिवलिंग की ओर बढ़ने लगे. इतने में भगदड़ मची और यह हादसा हो गया.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News