पटना. पद्मश्री औक पद्मभूषण से सम्मानित बिहार कोकिला शारदा सिन्हा दिल्ली एम्स में भर्ती हैं. उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. पूरे बिहार समेत कला जगत के लोग उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने अधिकारियों को भी अलर्ट कर दिया है कि उनकी देखभाल में किसी भी तरह की कमी नहीं हो. सीएम नीतीश कुमार ने फोन कॉल कर दिल्ली स्थित बिहार भवन के अधिकारियों को इस काम में सक्रिय रहने की हिदायत दी है.
बताया जा रहा है कि सीएम ने दिल्ली एम्स के डायरेक्टर और शारदा सिन्हा के बेटे से सीएम नीतीश कुमार ने फोन पर बात की सीएम नीतीश ने शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फोन कॉल के बाद अधिकारी भी एक्शन में आ गए और बिहार भवन के अफसर दिल्ली एम्स जाकर लोक गायिका शारदा सिन्हा के बारे में जानकारी लेने पहुंचे. इन अधिकारियों ने आईसीयू में जाकर उनके हाल-चाल उनका हाल-चाल लिया और परिजनों से भी हर तरह की जानकारी ली.
जानकारी के अनुसार, बिहार भवन के मुख्य प्रशासन पदाधिकारी शारदा सिन्हा से मिलने पहुंचे थे. इस बात की जानकारी स्वयं राज्यसभा सांसद संजय झा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी. उन्होंने अपने अकाउंट पर लिखा, पद्मभूषण से सम्मानित सुप्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा जी एम्स दिल्ली में भर्ती हैं. हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं. उन्होंने आगे लिखा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने दिल्ली में बिहार के रेजिडेंट कमिश्नर को इलाज की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. मैंने उनके पुत्र से बात कर इलाज की पूरी जानकारी ली है.
गौरतलब है कि दो दिन से पद्म भूषण से सम्मानित लोक गायिका दिल्ली के एम्स की आईसीयू में भर्ती हैं. बीते कई दिनों से वह बीमार चल रही है. उनकी हालत गंभीर बताई जा रहा है और खाने-पीने में काफी समस्याएं आ रही हैं. बीते शनिवार को अचानक उनकी स्थिति काफी बिगड़ गई थी जिसके बाद दिल्ली एम्स के इमरजेंसी में ले जाया गया. फिलहाल शारदा सिन्हा डॉक्टर की टीम के निगरानी में हैं, लेकिन शारदा सिन्हा की तबीयत चिंताजनक बनी हुई है.
इससे पहले उनके बेटे अंशुमन ने वीडियो शेयर कर उनका पूरा हेल्थ अपडेट खुद दिया था और कहा था कि वह वेंटिलेटर पर नहीं बल्कि ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. इसी के साथ उन्होंने शारदा सिन्हा के लिए नेगेटिव खबरें न फैलाने की रिक्वेस्ट भी की है. अंशुमन सिन्हा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर कहा, मैं अस्पताल परिसर में हूं और वो आईसीयू में एडमिट हैं. कुछ जगहों से गलत न्यूज आ रही है और मैं उसका खंडन करने के लिए सामने आया हूं. शारदा जी इस समय आईसीयू में हैं और अपनी स्थिति से लड़ रही हैं.