Tuesday, September 17, 2024
Homeबिहारपहली बार में ही क्रैक किया था UPSC… अब छोड़ दी IPS...

पहली बार में ही क्रैक किया था UPSC… अब छोड़ दी IPS की नौकरी, ऐसी है ‘लेडी सिंघम’ IPS Kamya Mishra की कहानी

IPS Kamya Mishra: 5 साल की नौकरी में अपराधियों की नाक में दम करने वाली एक धुरंदर आईपीएस अधिकारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. 2019 बैच की आईपीएस ऑफिसर काम्या मिश्रा ने अपना इस्तीफा बिहार मुख्यालय को सोमवार को सौंप दिया है. आईपीएस अधिकारी काम्या के इस्तीफा देने के फैसले से हर कोई हैरान है. पुलिस सेवा में ऐसे ही तेज तर्रार ऑफिसर की जरूरत होती है. काम्या को उनके कामों के लिए ‘लेडी’ सिंघम की तौर पर जाना जाता है. काम्या बिहार के दरभंगा में ग्रामीण एसपी के तौर पर तैनात हैं. काम्या के लिए इस बड़े फैसले के पीछे की असली वजह क्या है? आइए जानते हैं.

शुरू से ही होनहार रहीं काम्या

आईपीएस अधिकारी काम्या 22 साल की उम्र में ही अपनी कड़ी मेहनत के दम पर देश की प्रतिष्ठित और मुश्किल परीक्षा को क्रैक कर लिया था. ये साल था 2019, जब काम्या को आईपीएस अधिकारी के तौर पर काम करने का मौका मिला. इस परीक्षा में उन्होंने 172 रैंक हासिल की थी. उन्होंने इस परीक्षा में पहले प्रयास में ही सफलता पाई थी. काव्या ने दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है. उन्होंने ग्रेजुएशन में ही इस परीक्षा को देने का फैसला लिया था और बहुत ही कम समय में ही इसमें सफलता भी हासिल कर ली.

काम्या मिश्रा के पति कौन हैं?

काम्या मिश्रा के पति अवधेश दीक्षित हैं. अवधेश दीक्षित 2021 बैच के आईपीएस अधिकारी है. दोनों ने उदयपुर में शाही अंदाज में शादी की थी. फिलहाल, अवधेश दीक्षित मुजफ्फरपुर में अपनी सेवा दे रहे हैं. उन्होंने IIT बॉम्बे से बीटेक की पढ़ाई पूरी की थी. काम्या ओडिशा की रहने वाली हैं. दोनों पति-पत्नी बिहार में ही साथ काम कर रहे थे. काम्या ने हिमाचल प्रदेश कैडर में भी काम किया हुआ था.

 

IPS Kamya Mishra

हाई-प्रोफाइल मामलों में निभाई जिम्मेदारी

काम्या मिश्रा को कई हाई-प्रोफाइल केस में जिम्मेदारी सौंपी गई थी. काम्या मिश्रा ने पटना के गाय घाट केस और जीतन सहनी हत्याकांड में अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने जीतन सहनी हत्या केस को बहुत ही कम समय में सुलझाया था.

क्यों दिया इस्तीफा?

काम्या ने इस्तीफे की वजह को पारिवारिक कारण बताया है. उन्होंने बताया कि वह अपने पिता की अकेली बेटी हैं. पिता का कारोबार बड़ा है. उस कारोबार को संभालने के लिए कोई नहीं है. ऐसे में उन्हें ये जिम्मदेारी खुद ही निभानी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि यूपीएससी की परीक्षा को पास करने के लिए काफी मेहनत की थी, वह नौकरी को छोड़ना नहीं चाहती हैं. मगर पारिवारिक कारण की वजह से उन्हें ये नौकरी छोड़नी पड़ेगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News