DESK: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के पटना में शनिवार से होने वाले कार्यक्रम पर संकट के बादल छा गए हैं। दरअसल, बागेश्वर बाबा के पटना आगमन से ठीक पहले जिला प्रशासन ने आयोजकों को नोटिस थमा दिया है। प्रशासन की ओर से पूर्व में आयोजकों के सामने कुछ शर्तें रखी गई थीं, जिन्हें अब तक पूरा नहीं किया गया है। इसी संबंध में यह नोटिस दिया गया है। प्रशासन को कार्यक्रम की तैयारियों में कई तरह की खामियां मिली हैं। बता दें कि बागेश्वर बाबा के शनिवार को पटना पहुंचने का कार्यक्रम है। वे नौबतपुर के तरेत पाली मठ में 13 से 17 मई तक हनुमत कथा करेंगे। इस दौरान लाखों लोगों के पहुंचने की संभावना है।
जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक आयोजकों ने दानापुर अनुमंडल पदाधिकारी की ओर से कार्यक्रम में भीड़ को देखते हुए कुछ शर्तों पर लाइसेंस दिया था। बताया जा रहा है कि इनमें से कुछ शर्तों को आयोजक अभी तक पूरा नहीं कर सके हैं। यह बात जिला प्रशासन की ओर से तरेत पाली मठ स्थित कार्यक्रम स्थल पर हुए सुरक्षा ऑडिट में सामने आई है। इसके अलावा पुलिस को भी सिक्योरिटी से संबंधित कुछ खामियां मिली हैं। इस संबंध में आयोजकों को नोटिस थमाया गया है।
ताया जा रहा है कि नोटिस में कहा गया है कि बागेश्वर बाबा की कथा शुरू होने से एक दिन पहले तक पंडाल में पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे, वॉच टावर और अग्निशमन यंत्र नहीं लगाए गए हैं। भीड़ को मैनेज करने के लिए भी प्रबंध पूरे नहीं हैं। पार्किंग स्थल नहीं बन पाए हैं। कथा के दौरान अव्यवस्थाओं का आलम रहने से कोई अनहोनी भी हो सकती है। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम की शुरुआत से पहले आयोजकों द्वारा सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी।