Cyclone Remal: प्री मॉनसून की गतिविधियों पर ब्रेक लगते ही तापमान का ब्रेक एक बार फिर फेल हो गया. 25 मई को बिहार के 20 जिलों का अधिकतम तापमान 40°C के पार रिकॉर्ड किया गया. हालांकि चक्रवात रेमल की मौजूदा स्थिति को देखते हुए आंधी बारिश की स्थिति बनती हुई नजर आ रही है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल के अनुसार चक्रवाती तूफान रेमल आज मध्य रात्रि तक बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों से टकराने की संभावना है.
अगले तीन दिनों तक बिहार में पूर्वी हवा का बहाव जारी रहने की संभावना है. इस वजह से कहीं कहीं बारिश हो सकती है. जिन जिलों में बारिश नहीं होगी वहां का तापमान अधिक रहेगा.
आज इन जिलों में येलो अलर्ट
वैज्ञानिक एसके पटेल की मानें तो बंगाल की खाड़ी से उठने वाले चक्रवात का कोई खास प्रभाव बिहार पर पड़ने की संभावना नहीं है. लेकिन पूर्वा हवा की वजह से कुछ इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
आज 26 मई को सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, सहरसा, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका और जमुई में आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, जहानाबाद, गया, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय और बेगूसराय में हॉट डे रहने की संभावना है. इन सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी है. शेष जिलों के लिए कोई चेतावनी नहीं है.
कैसा रहा 25 मई
25 मई को एक बार फिर बिहार वासियों को गर्मी का एहसास हुआ. राज्य का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 44.6°C बक्सर में दर्ज किया गया. इस दिन 20 जिलों का अधिकतम तापमान 40°C के पार रहा वहीं अररिया के फारबिसगंज में भीषण लू भी दर्ज किया गया.
टॉप 5 गर्म जिलों की बात करें तो बक्सर के बाद वैशाली में 43.7°C, गोपालगंज में 42.9°C, डेहरी में 42.8°C , अरवल और भोजपुर में 42.7°C और औरंगाबाद में 42.5°C दर्ज किया गया. आज भी इन जिलों का यही हाल रहने की संभावना है.