Friday, September 13, 2024
HomeबिहारदरभंगाBIHAR: मुहर्रम जुलूस पर लहराया फिलिस्तीन का झंडा, अफसरों को जांच के...

BIHAR: मुहर्रम जुलूस पर लहराया फिलिस्तीन का झंडा, अफसरों को जांच के आदेश

बिहार के दरभंगा में मुहर्रम जुलूस के दौरान एक युवक ने फिलिस्तीन का झंडा लहरा दिया. हालांकि जुलुस इंतजामिया कमेटी ने देखते ही युवक से झंडा जब्त कर लिया. युवक का झंडा लहराते हुए किसी ने वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मामला पुलिस तक पहुंचा है. घटना को खुद एसएसपी ने संज्ञान में लेकर जांच शुरू कराई है.

एसएसी जागुनाथ रेड्डी ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है. जांच का जिम्मा सदर डीएसपी अमित कुमार को दिया गया है. एसएसपी ने कहा है कि जांच के बाद दोषी लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वायरल वीडियो में युवक फिलस्तीन का झंडा लिए जुलूस में जोर-जोर से लहरा रहा है. झंडा लहराने की पुष्टि जिला मुहर्रम कमेटी की ओर से की गई है.

मिट्टी लाने की रस्म के दौरान निकला जुलूस

मुहर्रम महीने का चांद दिखने के बाद सोमवार को दरभंगा में मिट्टी लाने की रस्म के दौरान जुलूस निकाला गया था. जुलूस में नुमाइशी खेलों का प्रदर्शन किया गया था. इसी बीच जुलूस में इस्लामिक झंडे लिए लोग चल रहे है थे. जैसे ही जुलूस नगर थाना इलाके के किलाघाट पर पहुंचा तभी एक युवक जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा लेकर घुस गया और उसे लहराने लगा. युवक फिलिस्तीन समर्थक टी-शर्ट भी पहने हुआ था.

मुहर्रम कमेटी अध्यक्ष ने किया जब्त

दरभंगा जिला मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष डॉ. मुन्ना खान ने जब युवक को फिलिस्तीन का झंडा लहराते हुए युवक को देखा तो उन्होंने उससे झंडा छीनकर जब्त कर लिया. उन्होंने युवक को जुलूस से बाहर निकाल दिया. इसी बीच युवक को फिलिस्तीन का झंडा लहराते हुए वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. दरभंगा एससपी जगुनाथ रेड्डी ने कहा है कि मामले को लेकर जांच का जिम्मा सदर डीएसपी अमित कुमार को दिया गया है. जांच के बाद दोषी लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News