पटना: बिहार प्रशासनिक सेवा के 10 अधिकारियों को पटना समाहरणालय में प्रतिनियुक्त किया गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। प्रतिनियुक्ति का मुख्य उद्देश्य संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली द्वारा 1 सितंबर को पटना केंद्र पर आयोजित होने वाली कंबाइंड डिफेंस सर्विस (सीडीएस) परीक्षा और नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) व नेवल एकेडमी एग्जामिनेशन के सफल संचालन को सुनिश्चित करना है।
प्रतिनियुक्त अधिकारियों की सूची
जिन अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है, उनमें नलिन प्रताप राणा (विशेष कार्य अधिकारी, ग्रामीण विकास विभाग), गोपाल प्रसाद (विशेष कार्य पदाधिकारी, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग), मेनका सिंह (विशेष कार्य अधिकारी, खान एवं भूतत्व विभाग), नेहा कुमारी (विशेष कार्य पदाधिकारी, पर्यटन विभाग), मुकेश कुमार अग्रवाल (उपनिदेशक, कृषि निदेशालय, कृषि विभाग) शामिल हैं।
विभिन्न विभागों में पदाधिकारियों की नियुक्ति
इसके अलावा, शशि भूषण प्रसाद (परियोजना अधिकारी सह अपर निदेशक, नगर पालिका स्वच्छता एवं विकास निदेशालय, नगर विकास एवं आवास विभाग), गोपाल शरण (विशेष कार्य पदाधिकारी, पंचायती राज विभाग), आनंद प्रकाश (विशेष कार्य पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग), आरूप (विशेष कार्य पदाधिकारी, शिक्षा विभाग) और सोनी कुमारी (विशेष कार्य पदाधिकारी, साइंस एवं टेक्नोलॉजी विभाग) को भी प्रतिनियुक्त किया गया है।
परीक्षा संचालन की तैयारी
सभी प्रतिनियुक्त अधिकारियों को 1 सितंबर को होने वाली सीडीएस और एनडीए/नेवल एकेडमी परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल, पटना में 30 अगस्त को 4:00 बजे आयोजित ब्रीफिंग बैठक में शामिल होने का निर्देश दिया गया है। इस बैठक में परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी और निर्देश प्रदान किए जाएंगे, ताकि परीक्षा के दिन कोई समस्या न हो।