मोतिहारी: डुमरियाघाट पुलिस ने स्विफ्ट कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद , एक तस्कर गिरफ्तार

डुमरियाघाट (पूर्वी चंपारण) – डुमरियाघाट थाना पुलिस ने शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-27 (NH-27) पर सरोतर पहल मलंग बाबा मंदिर के पास एक स्विफ्ट कार से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद की। पुलिस ने इस दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार भी किया।

थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने कर्नाटक नंबर (KA05ML 4052) की एक स्विफ्ट कार को रोककर तलाशी ली, जिसमें से इंपीरियल ब्लू ब्रांड की 205.65 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। इनमें 180 ml की 480 बोतलें, 375 ml की 240 बोतलें और 750 ml की 39 बोतलें शामिल हैं।

पुलिस ने मौके से राजस्थान निवासी शराब तस्कर नारायण सिंह को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि वह शराब की खेप बिहार के अंदरूनी इलाकों में सप्लाई करने जा रहा था। बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के कारण पुलिस लगातार शराब तस्करों पर शिकंजा कस रही है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं, बरामद शराब और वाहन को जब्त कर लिया गया है। पुलिस अब इस मामले से जुड़े अन्य तस्करों और नेटवर्क की भी जांच कर रही है।

Leave a Comment