BIHAR: मरीज बनकर डॉक्टर के घर में घुसे.. गेट खोलते ही तान दी बंदूक, कैश-जेवर लूटकर फरार

बिहार के वैशाली में एक डॉक्टर के घर से लूट की घटना सामने आई है, जहां बिंदुपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर चिकाई गांव में रहने वाले डॉक्टर के घर पर लुटेरे मरीज बनकर पहुंचे. इसके बाद घर मे घुसकर लुटेरों ने नकदी और आभूषण की लूट की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए. लुटेरों ने डॉक्टर और पत्नी को हथियार के बल पर बंधक बना लिया था.

डॉक्टर विनोद कुमार गुप्ता ने कहा कि मेरे घर चार लोग आए, जिनमें से दो ने दरवाजा खटखटाया और कहा कि सीने में दर्द है. दवा दे दीजिए. मैंने उसे कहीं और जाकर दिखा लेने की बात कही, लेकिन वह फिर दोबारा आ गया और सीना में दर्द का बहाना बनाकर गेट पर बैठ गया. डॉक्टर ने कहा कि वह भावुक हो गए और गेट खोल दिया.

गेट खोलते ही तान दी बंदूक

इसके बाद जैसे ही डॉक्टर ने गेट खोला, वैसे ही तुरंत उन्होंने डॉक्टर का मुंह दबा दिया और सिर पर बंदूक तान दी, साथ ही पत्नी को भी बंधक बना लिया. उन्होंने ये भी कहा कि चार लोगों ने मिलकर मेरा मुंह, हाथ पैर बांध दिए. इसके बाद वह बक्सा, गोदरेज समेत बाकी सामान और नगद पैसे, घर में रखे आभूषण लेकर भाग गए. पीड़ित डॉक्टर का कहना है कि बेटी की शादी करने के लिए पैसे और आभूषण रखे हुए थे.

साढ़े तीन लाख कैश और जेवर

डॉक्टर के मुताबिक आरोपी घर में रखे 3 लाख 50 हजार नकद और 10 लाख के आभूषण लूटकर ले गए. आरोपी लुटेरे डॉक्टर और उनकी पत्नी को रस्सी से बंधा हुआ ही छोड़कर भाग गए. सुबह के समय जब पड़ोसियों ने देखा तो उन्होंने पति-पत्नी के हाथ पैर खोले. इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई.

CCTV फुटेज भी आया सामने

इस घटना की CCTV फुटेज भी सामने आई हैं, जिसमें चारों आरोपियों को जाते हुए देखा जा सकता है. पीड़ित डॉक्टर विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू की. घटना की लिखित शिकायत डॉक्टर ने पुलिस को दे दी है. आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है. इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

Leave a Comment