DESK: गैंगेस्टर लॉरेन्स विश्नोई गैंग से धमकी मिलनेके बाद पूर्णिया सांसद पप्पू यादव अब बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर गाड़ी में चलने लगे हैं. पप्पू यादव ने बताया कि यह गाड़ी उनके एक दोस्त प्रकाश जी ने 15 दिनों के अंदर विदेश से मंगवाकर दी है. इस गाड़ी को लॉकेट लॉन्चर या ग्रेनेड से कोई फर्क नहीं पड़ता. पप्पू यादव ने कहा कि सिर्फ सरकार को छोड़कर उनकी सुरक्षा की चिंता उनके मित्रों, पूरे बिहार,पूरे देश को है. उन्होंने कहा कि सरकार को जब कोई चिंता नहीं हैं तो खुद से सुरक्षा का प्रबंध करना अपना कर्म है.
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा कि दुनिया की सबसे शक्तिशाली बख्तरबंद कारों में से एक को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है. बुलेटप्रूफ टोयोटा लैंड क्रूजर 200 की कीमत करीब 2.50 करोड़ रुपये हैं. लॉरेन्स विश्नोई से धमकी मिलने के बाद फ़िल्म अभिनेता सलमान खान भी इसी गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं. यह गाड़ी दुनिया की सबसे सुरक्षित गाड़ियों में से एक माना जाता हैं.
पप्पू यादव को मिल रही जान से मारने की धमकी
लॉरेंस बिश्नोई के बारे में बयान देने के बाद लगातार पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिल रही हैं. जानकारी के मुताबिक पप्पू यादव को अब तक लगभग 22 धमकी देश और विदेश से मिल चुकी हैं. पप्पु को पाकिस्तान से धमकी देने वाले ने रॉकेट लॉन्चर दिखाकर उड़ा देने की थी. यहाँ तक कि पप्पू यादव जहाँ जहाँ जाते थे, उनका लोकेशन उन्हें भेजकर उनकी रेकी करने की धमकी दी जा रही है. इसको लेकर पप्पू यादव लगातार सरकार से सुरक्षा की गुहार लगा रहे थे. हालांकि जिला प्रशासन का कहना है कि सांसद को सरकार द्वारा प्राप्त वाई श्रेणी की पर्याप्त सुरक्षा हैं. इसके अलावे पूर्णिया पुलिस के तरफ से भी सुरक्षा प्रदान की गई हैं।
24 दिसंबर को सरप्राइज देने का ऐलान
सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाले का कहना है कि लॉरेन्स भाई के बारे में उल्टी बात कहकर बहुत बड़ी गलती कर दी है. ऐसे में वो माफी मांगेंगे तभी उनकी जान बक्शी जाएगी. इस बीच पप्पू यादव ने कई वीडियो और फोटो सार्वजनिक किया जिसमें उन्होने दावा किया कि उनके घर की रेकी की जा रही है. धमकी देने वाले ने 24 दिसंबर तक सरप्राइज देने की धमकी दी हैं, क्योंकि 24 दिसंबर को सांसद पप्पू यादव का जन्मदिन हैं.
पप्पू यादव अब खुद बता रहे अपना लोकेशन
धमकियों से परेशान पप्पू यादव ने अब खुद धमकी देने वाले को मैदान में फरिया लेने की बात कह रहे हैं. धमकी देने वाला अगर कहता है कि आपकी रेकी हो रही हैं, अभी कहाँ हो यह भी बता सकता हूँ तो, पप्पू यादव अपने अगले कार्यक्रम की भी जानकारी दे देते हैं और कहते है कि माँ का दूध पिया है तो आओ. वही इन सब बातों के बीच पप्पू यादव अपनी सुरक्षा में भी कोई कोताही नहीं बरत रहे हैं. पप्पू यादव के निवास स्थान अर्जुन भवन में स्कैनर मशीन लगाई गई है. जिससे होकर लोगो को गुजरना पड़ता है. वहीं अब पप्पू यादव सुरक्षाकर्मियों के घिरे में रहते हैं.