पटना. बिहार में भीषण गर्मी का कहर जारी है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी करते हुए एक बार फिर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. राजधानी पटना समेत बिहार के 19 जिलों में हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार रहने की संभावना व्यक्त की गई है. बता दें कि गुरुवार को 43.8 डिग्री के साथ सबसे गर्म जिला बक्सर रहा. इस बीच मौसम विभाग ने जिन जिलों में गर्मी के कहर की आशंका व्यक्त की है इनके नाम आगे देख सकते हैं.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, शुक्रवार को शेखपुरा, गोपालगंज, बक्सर, भोजपुर, बांका, नवादा में भीषण लू चलने की संभावना है. वहीं, बिहार के 12 जिलों- पूर्वी व पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, कैमूर, रोहतास, बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, अरवल और गया जिले में हीट वेव चलने की आशंका है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, पछुआ हवा के प्रवाह की वजह से लू का असर रहेगा.
मौसम विभाग ने जो जानकारी साझा की है इसके अनुसार पछुआ हवा का प्रवाह अगले चार दिनों तक जारी रहेगा. हलांकि, 19 मई के बाद तापमान में गिरावट की संभावना व्यक्त की गई है. दरअसल, इस तारीख से बंगाल की खाड़ी में चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बनने के साथ इसका प्रभाव प्रदेश के उत्तरी भागों में पड़ेगा. बिहार के उत्तरी भाग व उत्तर पूर्व क्षेत्र के जिलों में 19-21 मई के दौरान कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ मध्यम व हल्की वर्षापात की संभावना है. ऐसे में हीट वेव में भी कमी आएगी.
Bihar News: KK Pathak पर Rahul Gandhi को आया गुस्सा! Nitish Kumar से भी मांग लिया जवाब
बता दें कि गुरुवार को शेखपुरा, गोपालगंज, बक्सर, भोजपुर, बांका और नवादा में लू चली. वहीं सबसे गर्म जिला 43.8 डिग्री के साथ बक्सर रहा. इस गर्मी में पटना का न्यूनतम तापमान दूसरी बार 30 डिग्री के पार चला गया. पहली बार 30 अप्रैल को पटना का न्यूनतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. वहीं दूसरी बार गुरुवार को (16 मई) न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी के साथ 30.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. इस बीच मौसम विभाग के अलर्ट ने लोगों की मुश्किल बढ़ा दी है.