Thursday, March 20, 2025
HomeBihar‘ससुर जी! झूठ मत बोलिए,अब तो आपकी बहू हैं हम…’, बिहार में...

‘ससुर जी! झूठ मत बोलिए,अब तो आपकी बहू हैं हम…’, बिहार में वायरल आर्केस्ट्रा डांसर के नए वीडियो से मची सनसनी

बिहार: वैलेंटान्स वीक पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हुआ था. इसमें दिखा कि स्टेज पर डांस कर रही आर्केस्ट्रा डांसर की मांग पर एक लड़के ने सरेआम सिंदूर भर दिया. बताया जा रहा था कि ये वीडियो बिहार के सारण जिले का है. लेकिन अब इस वीडियो की सच्चाई सामने आई है. जिस लड़की की मांग पर सिंदूर भरा गया था, उसने दो वीडियो शेयर किए. वहीं, लड़की की मांग पर सिंदूर भरने वाले लड़के के पिता ने भी बताया कि असल बात क्या थी.

डांसर लड़की का नाम पारो आरती है. पारो ने वीडियो शेयर करते हुए कहा- बसंत पंचमी पर नालंदा जिले में सरसर्वती पूजा का प्रोग्राम था. उसमें मुझे और मेरी टीम को बुलाया गया था. जब मैं डांस कर रही थी तो एक लड़का स्टेज पर चढ़ा. उसने मेरी मांग में सिंदूर भर दिया. मैं उसे जानती भी नहीं थी. लड़के ने शराब पी हुई थी. वीडियो वायरल होने के बाद मुझे बांग्लादेशी बताए जाने लगा. जबकि ऐसा नहीं है मैं बिहार की रहने वाली हूं.

लड़के का नाम गुलशन है. लड़की के वीडियो के बाद गुलशन के पिता ने भी एक वीडियो शेयर किया. कहा- चार डांसर हमारे गांव में आई हुई थीं. मेरे बेटे ने उस लड़की की मांग पर सिंदूर नहीं बल्कि अबीर डाला था. सिंदूर वाली बात गलत है. डांसर तो पहले से ही शादी शुदा है.

‘घर वालों ने भी निकाल दिया’

इसके बाद पारो ने एक और वीडियो अपलोड किया. इसमें कहा- ससुर जी, अब तो हम आपकी बहू हैं. मेरा डांसर होना पहले से ही मेरे घर वालों को पंसद नहीं था. लेकिन जब से मेरा वीडियो वायरल हुआ है, परिवार वालों ने मुझसे सारे रिश्ते नाते तक तोड़ दिए हैं. उन्होंने मुझे घर से भी निकाल दिया है. मैं पहले से शादीशुदा नहीं हूं. आप ये साबित कर दिखाइए अगर में शादीशुदा हूं तो. अब रहूंगी तो आपकी बहू बनकर ही. आपने बेटे ने मुझसे शादी की है.

‘हेलो बाबू, सुसाइड कर रहा हूं…’ गर्लफ्रेंड को किया फोन, फिर बॉयफ्रेंड फंदे से झूल गया, महाकुंभ गए थे मां-भाई

दोनों के वीडियो हो रहे वायरल

इन वीडियो के वायरल होने के बाद यह लव स्टोरी अब नया मोड़ लेते दिख रही है. गुलशन ने अभी तक इस बारे में कुछ नहीं कहा है. देखना ये होगा कि कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ. लड़की और लड़के के पिता के वीडियो भी सोशल मीडिया पर अब वायरल होने लगे हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular