छातापुर। शिक्षा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए समर्पित पनोरमा पब्लिक स्कूल अपने पांचवें वार्षिकोत्सव समारोह की भव्य तैयारियों में जुटा हुआ है। यह विशेष आयोजन 2 मार्च 2025 (रविवार) को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
इस अवसर पर बॉलीवुड के मशहूर पार्श्व गायक अल्ताफ राजा और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की लोकप्रिय अभिनेत्री एवं गायिका अक्षरा सिंह अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधेंगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री मुकेश सहनी की उपस्थिति रहेगी, जिससे इस आयोजन की भव्यता और भी बढ़ जाएगी।
पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक एवं समाजसेवी श्री संजीव मिश्रा ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि इस वार्षिकोत्सव का उद्देश्य विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें एक नया मंच प्रदान करना है। स्कूल हमेशा शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और युवा प्रतिभाओं के विकास के लिए प्रयासरत रहा है।
कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं, और पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। इस मौके पर स्कूल के शिक्षक एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति जैसे तौसिफ हुसैन, राजन चमन, विकास कुमार, अरुण झा, जनिफ खान, शुभम वर्मा, छोटन मोदक, शेख तालिब और जारा प्रवीण मौजूद थे।