Thursday, March 20, 2025
HomeBiharमोकामा में बाहुबली अनंत सिंह के काफिले पर गोलीबारी, 60 से 70...

मोकामा में बाहुबली अनंत सिंह के काफिले पर गोलीबारी, 60 से 70 राउंड की गई फायरिंग; सोनू-मोनू गैंग पर आरोप

बिहार का मोकामा एक बार फिर चर्चा में है. इस बार भी मोकामा की चर्चा गोलियों की तड़तड़ाहट से ही है. इस बार बिहार में छोटे सरकार के नाम से मशहूर बाहुबली नेता अनंत सिंह के काफिले पर गोलीबारी हुई है. गाड़ी पर 60 से 70 राउंड की गई फायरिंग की गई है. आरोप है कि गोली बारी सोनू-मोनू गैंग की ओर से की गई है. दरअसल अनंत सिंह और सोनू-मोनू के बीच पहले भी कई बार टकराव हो चुके हैं. ऐसे में खबर मिलते ही बिहार पुलिस में हड़कंप मच गया है.

आनन फानन में राजधानी पटना से भारी संख्या में पुलिस बल को मौके पर भेजकर तैनात कर दिया गया है. यह घटना मोकामा प्रखंड के हेमजा गांव का है. वारदात के वक्त मोकामा के पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह इस गांव में आम लोगों से मुलाकात कर रहे थे. इस दौरान कुख्यात बदमाश सोनू-मोनू के गैंग ने इनके काफिले पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में अनंत सिंह तो बाल बाल बच गए, लेकिन काफिले में शामिल एक शख्स को गोली लगी है और वह गंभीर रूप से जख्मी है.

मौके से रवाना हुए छोटे सरकार

गोलीबारी की घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पूरे इलाके ही नहीं, पुलिस और प्रशासन के बीच भी तनाव की स्थिति बन गई. आनन फानन में राजधानी से भारी संख्या में पुलिस को साथ लेकर बाढ़ के एएसपी मौके पर पहुंचे. इसके बाद अनंत सिंह को तो उनके काफिले के साथ वहां से रवाना कर दिया गया. वहीं पुलिस मौके पर जांच पड़ताल में जुट गई है. एएसपी राकेश कुमार के मुताबिक मौके से ढेर सारे खोखे बरामद किए गए है.

पांच महीने पहले जेल से बाहर आए अनंत सिंह

उन्होंने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अभी तक इस घटना में किसी के घायल होने या मारे जाने की पुष्टि नहीं हुई है. बता दें कि 14 अगस्त को पटना हाईकोर्ट ने AK-47 और आवास से बुलेट प्रूफ जैकेट मिलने के मामले में उन्हें बरी किया था. इसके बाद उनके खिलाफ पुलिस के पास कोई लंबित मामला नहीं था. ऐसे में उन्हें पिछले साल 16 अगस्त को जेल से आजादी मिली थी और वह बाहर आ गए थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular