Saturday, December 2, 2023
HomeबिहारBIHAR: 9वीं कक्षा की छात्रा की मांग में जबरन भरा सिंदूर...मनचले एकतरफा...

BIHAR: 9वीं कक्षा की छात्रा की मांग में जबरन भरा सिंदूर…मनचले एकतरफा आशिक ने फोटो खींच कर किए वायरल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बांका: थाना क्षेत्र के एक गांव की नौवीं कक्षा की छात्रा ने थाना में आवेदन देकर पीपरा पोखरिया गांव निवासी बाबूलाल हांसदा उर्फ पंडरा हांसदा के पुत्र सुशील हांसदा के खिलाफ जबरन मांग में सिंदूर डाल देने और तस्वीर खींचकर वायरल कर बदनाम करने का आरोप लगा केस दर्ज कराया है।

छात्रा ने युवक पर विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया है। मामला एकतरफा प्यार से जुड़ा बताया जाता है। पीड़िता ने कहा कि वह नौंवी कक्षा की छात्रा है। स्कूल आने-जाने के दौरान अक्सर आरोपित अश्लील हरकत, छेड़छाड़ और जबरन शादी करने की धमकी देता रहता था।

बुधवार को वह स्कूल जा रही थी, तभी बसमाता मैदान पानी टंकी के पास आरोपित ने जबरदस्ती रास्ता रोककर छेड़छाड़ करने लगा और पॉकेट से सिंदूर निकालकर जबरन मांग में डाल दिया। पीड़ि‍ता ने आगे बताया कि विरोध करने पर जान मारने की धमकी दी और मोबाइल से तस्वीर खींचकर वायरल कर दिया, जिससे उसकी काफी बदनामी हो रही है। घटना में आरोपित के माता-पिता का भी पूर्ण सहयोग है।

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि घटना का केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES

Latest News