बाराचट्टी (गया) बाराचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत सरवां पंचायत में कुछ दिन पहले 35 वर्षीय सरिता देवी की आकस्मिक निधन हो गया था।वही उसके पति श्रवण चौधरी की मौत भी दो साल पहले जालंधर पंजाब में हो गया था।माँ ही उन पांच बच्चों का सहारा थी।माँ की मौत के बाद उनके बच्चे अनाथ हो गए। मां की मौत के बाद उनके पांचों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।गांव घर के लोग उन्हें समझा का प्रयास कर रहे हैं।घटना की जानकारी जैसे ही क्षेत्रीय विधायिका ज्योति माँझी को मिली तो मृतक के घर पहुंचकर उनके बच्चों से मिली और एक बोरा आटा,चावल,चूड़ा, तिलकुट,कम्बल,गर्म कपड़े,मच्छरदानी देकर सहयोग किया और बच्चों को आश्वासन दिया।इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार,बीजेपी प्रखंड अध्यक्ष हेमराज प्रसाद वर्मा,डॉ महेंद्र प्रसाद,समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
मां-बाप की मौत के बाद बच्चे हो गए अनाथ,अनाथ बच्चों से मिलने पहुँची विधायिका।
by Gautam Kumar
रिपोर्ट- संजय केशरी

Gautam Kumar
✍ लेखक का परिचय – गौतम कुमार एक समर्पित डिजिटल पत्रकार और हिंदी न्यूज़ इंडस्ट्री के अनुभवी लेखक हैं। उन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत वर्ष 2015 में की और तब से अब तक 1000+ लेख प्रकाशित कर चुके हैं, जो लाखों पाठकों तक पहुँचे हैं।🎙 TopBihar.com के संस्थापक के रूप में, गौतम का उद्देश्य है – बिहार और देशभर के पाठकों को तेज़, निष्पक्ष और भरोसेमंद खबरें पहुँचाना। वह Breaking News, Sarkari Yojana, Exams Updates, और Social Awareness विषयों में विशेषज्ञता रखते हैं।