Thursday, March 20, 2025
HomeBihar‘प्रेग्नेंट करो और 5 लाख रुपये कमाओ…’, बिहार में दिया जा रहा...

‘प्रेग्नेंट करो और 5 लाख रुपये कमाओ…’, बिहार में दिया जा रहा था अनोखा जॉब ऑफर, फिर जो हुआ

DESK: निसंतान महिलाओं को प्रेग्नेंट करो और लाखों कमाओ… ऐसे ही कई विज्ञापन बिहार के नवादा में पिछले कुछ दिनों से हर जगह देखे जा रहे थे. कई लोगों ने विज्ञापन के नीचे दिए नंबर पर कॉन्टेक्ट किया. फिर उन्हें सामने से बताया गया कि आपको उन महिलाओं को प्रेग्नेंट करना है, जिनकी कोई संतान नहीं हो रही. अगर महिला प्रेग्नेंट हो जाएगी तो आपको 5 लाख रुपये मिलेंगे. अगर महिला गर्भवती नहीं हुई, तो भी आपको 50 हजार रुपये तो जरूर मिलेंगे.

कई लोगों ने पैसा कमाने के लालच में इस नौकरी के लिए हामी भर दी. लेकिन वो नहीं जानते थे कि आगे उनके साथ क्या होने वाला है. विज्ञापन देने वाले उन लोगों से रजिस्ट्रेशन के नाम पर फीस ऐंठने लगे. लेकिन जैसे ही लोग फीस देते तो विज्ञापन देने वाले उन्हें ब्लॉक कर देते. जब कई सारे ऐसे ठगी के मामले पुलिस के सामने आए तो उन्होंने मामले की जांच शुरू की. जल्द ही पुलिस ने इस गिरोह का पता लगा लिया, जो लोगों के ठगी कर रहा था.

दरअसल, नवादा पुलिस ने नारदीगंज थाना क्षेत्र के कहुआरा गांव में छापेमारी कर 3 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के हत्थे चढ़े ये शातिर साइबर ठग ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब (बेबी बर्थ सर्विस), प्ले बॉय सर्विस के नाम पर लोगों को कॉल कर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहें थे. ठगों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस यह पता लगाने की कोशिश में लगी हुई है कि आखिर इन आरोपियों ने कुल कितने लोगों से ठगी की है.

50 हजार से 5 लाख की इनकम

पुलिस के मुताबिक, साइबर ठग देश के अलग-अलग राज्यों के लोगों को कॉल करते थे और कहते थे कि उन्हें एक जॉब करनी है, जिसमें ऐसी महिलाओं को प्रेग्नेंट करना है, जिनके बच्चे नहीं हो रहे हैं. इस काम के बदले 5 लाख रुपए मिलेंगे. अगर बच्चा नहीं होता है तब भी 50 हजार रुपए दिए जाएंगे. जब कोई शख्स इस काम के लिए तैयार हो जाता था तो ठग रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर 500 रुपए से लेकर 20 हजार रुपए तक ऑनलाइन पेमेंट करा लेते थे. कई जगह ये विज्ञापन भी देते. जिसे पढ़कर लोग खुद भी इनसे कॉन्टेक्ट करते थे.

कौन हैं पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी?

इन साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 6 एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किए हैं. मोबाइल की जांच में फोन की गैलरी में व्हाट्सएप फोटो, ऑडियो और लेनदेन का ट्रांजेक्शन भी मिला है. आरोपियों के नाम राहुल कुमार (19), भोला कुमार (20) और प्रिंस राज उर्फ पंकज कुमार (20) है. सभी नवादा के नारदीगंज थाना क्षेत्र के कहुआरा गांव के रहने वाले हैं. डीएसपी ने बताया कि छापेमारी में 3 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस इस गैंग का पूरा नेटवर्क खंगालने में जुट गई है. इनके पास से बरामद मोबाइल फोन की जांच की जा रही है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular