Friday, September 13, 2024
Homeबिहारबिहार से अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, आज PM तीन...

बिहार से अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, आज PM तीन वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी, जानिए किराया-रूट और टाइमिंग समेत सबकुछ

पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को तीन और नई वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात दी है. रांची-वाराणसी वंदे भारत बिहार-यूपी होकर चलेगी, जबकि पटना जंक्शन से लखनऊ वाया अयोध्या वंदे भारत ट्रेन चलेगी. इसके अलावा पटना-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत ट्रेन चलेगी. इन तीनों नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत के साथ बिहार में अब पांच वंदे भारत ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है.

महज आठ घंटे में पहुंचेंगे मगध से अवध

पटना से लखनऊ के बीच शुरू हुई वंदेभारत एक्सप्रेस करीब छह घंटा 20 मिनट में अयोध्या पहुंचेगी. वहीं लगभग 8 घंटे 40 मिनट में लखनऊ पहुंचेगी. इस ट्रेन की शुरुआत के साथ बिहार और उत्तर प्रदेश के रेल यात्रियों को बड़ी राहत मिली है. रेलवे बोर्ड ने पटना से लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के सफल ट्रायल रन के बाद उसके संचालन का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. सप्ताह में छह दिन ये ट्रेन चलेंगी. सिर्फ बुधवार को ये ट्रेन नहीं चलेगी. इस ट्रेन का प्राइमरी मेंटनेंस रोजाना पटना में होगा. इस ट्रेन के चलने से पटना से पीडीडीयू की दूरी 2.35 घंटे में पूरी होगी, जबकि प. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से लखनऊ की दूरी छह घंटे में पूरी होगी. इससे यात्रियों को काफी सहूलियत है.

पटना से सुबह 605 बजे तो लखनऊ से दोपहर 3ः20 बजे खुलेगी ट्रेन

वंदे भारत एक्सप्रेस पटना से चलकर 6:16 बजे दानापुर, 6:43 बजे आरा, 7:23 बजे बक्सर और 8ः40 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी. इसके बाद 9.30 बजे वाराणसी, दोपहर 12ः35 बजे अयोध्या होकर दोपहर 2ः45 बजे लखनऊ पहुंचेगी. लखनऊ से वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर 3ः30 बजे खुलकर शाम 5ः20 बजे अयोध्या पहुंचेगी. इसके बाद रात 8ः15 बजे वाराणसी, 8ः50 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, 9ः45 बजे बक्सर, 10ः35 बजे आरा, 11ः07 बजे दानापुर और रात 11ः45 बजे पटना पहुंचेगी.

महज सात घंटे में न्यू जलपाईगुड़ी से पटना तक का पूरा होगा सफर

बिहार और बंगाल के बीच अत्याधुनिक वंदे भारत एक्सप्रेस के शुभारंभ से दोनों राज्यों के लोग, बढ़ी हुई गति और आरामपूर्वक तेज यात्रा का अनुभव कर रहे हैं. ट्रेन संख्या 02233 न्यू जलपाईगुड़ी -पटना वंदे भारत एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी से सुबह 9 बजे प्रस्थान कर अपने गंतव्य पटना जंक्शन 17:30 पहुंचेगी. 14 मार्च से दोनों ट्रेनें दोनों ओर से लगभग 471 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए लगभग सात घंटे में अपने गंतव्य पहुंचेंगी. 8 कोचों वाली इस वंदे भारत ट्रेन में 530 लोगों की बैठने की क्षमता है. इसमें एक एग्जीक्यूटिव क्लास, पांच चेयर कार और दो ड्राइवर ट्रेल कोच हैं. न्यू जलपाईगुड़ी- पटना जंक्शन के बीच कैटरिंग शुल्क रहित ट्रेन यात्रा का किराया एक्जीक्यूटिव क्लास के लिए 2080 रूपये और चेयर कार के लिए 1040 रूपये हैं, जबकि कैटरिंग शुल्क सहित क्रमश: 2250 और 1180 रूपये होगा.

पटना से दोपहर 1 बजे और न्यू जलपाईगुड़ी से सुबह 5:15 में चलेगी ट्रेन

न्यू जलपाईगुड़ी से वंदे भारत सुबह 5:15 बजे खुलेगी, जो कटिहार 7:45 बजे पहुंचेगी और आगे के लिए 7:50 बजे खुलेगी. इसके बाद यह ट्रेन पटना जंक्शन पर दिन के दिन के 12:10 बजे पहुंचेगी. वहीं पुनः न्यू जलपाईगुड़ी के लिए दिन के एक बजे पटना जंक्शन से खुलकर शाम 5:35 बजे कटिहार पहुंचेगी और आगे के लिए 5:40 बजे प्रस्थान करेगी, जो न्यू जलपाईगुड़ी 8 बजे रात में पहुंचेगी. इस दौरान ट्रेन का ठहराव किशनगंज, नवगछिया, खगड़िया, बेगूसगूराय, मोकामा, बख्तियारपुर और पटना सिटी में होगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News